दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत, सात की हालत नाजुक

building lanter collapse in ghaziabad: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के पास एक निर्माणधीन बिल्डिंग का काम चल रहा था. रविवार की रात इसका लेंटर अचानक गिर गया. इसमें काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. बताया जा रहा है कि हादसे में 8 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे, इनमें से एक की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 2:06 PM IST

लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर रविवार रात को अचानक गिर गया. बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर इसके मलबे में दब गए. बताया जा रहा है कि हादसे में 8 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे, इनमें से एक की मौत हो गई. जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. गौर के मार्केटिंग मैनेजर की तरफ से मामले में बयान जारी किया गया है कि बिल्डिंग पर निर्माण कार्य रुका हुआ था, लेकिन फोल्डिंग हटाने के कार्य के दौरान यह हादसा हो गया है.

मामला गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के पास बन रही गौर एयरोसिटी के निर्माणाधीन बिल्डिंग का है. जहां पर यह हादसा हुआ है. यहां के मार्केटिंग मैनेजर राहुल के मुताबिक प्रदूषण के दिशा निर्देशों के आधार पर काम रुका हुआ है, लेकिन फोल्डिंग हटाने का काम चल रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ. जिसमें आठ मजदूर घायल हो गए. इनमें से एक की मौत हो गई है. मृतक मजदूर अमरोहा का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद के सड़कों पर नहीं दिखेगा कूड़ा, ट्रांसफर स्टेशन और MRF सेंटर हुए शुरू, समाप्त होंगे डलाव घर

फिलहाल मौके पर काम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी इस मामले में बयान जारी किया है. पुलिस के मुताबिक मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार हादसे का कारण क्या रहा. मृतक के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक सात मजदूर घायल हैं.

ये भी पढ़ें :ज्वेलरी शॉप में झुंड बनाकर पहुंचे नकाबपोश चोर, शटर तोड़कर ले उड़े 50 लाख के जेवरात

Last Updated : Jan 15, 2024, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details