नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर रविवार रात को अचानक गिर गया. बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर इसके मलबे में दब गए. बताया जा रहा है कि हादसे में 8 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे, इनमें से एक की मौत हो गई. जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. गौर के मार्केटिंग मैनेजर की तरफ से मामले में बयान जारी किया गया है कि बिल्डिंग पर निर्माण कार्य रुका हुआ था, लेकिन फोल्डिंग हटाने के कार्य के दौरान यह हादसा हो गया है.
मामला गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के पास बन रही गौर एयरोसिटी के निर्माणाधीन बिल्डिंग का है. जहां पर यह हादसा हुआ है. यहां के मार्केटिंग मैनेजर राहुल के मुताबिक प्रदूषण के दिशा निर्देशों के आधार पर काम रुका हुआ है, लेकिन फोल्डिंग हटाने का काम चल रहा था, जिसकी वजह से हादसा हुआ. जिसमें आठ मजदूर घायल हो गए. इनमें से एक की मौत हो गई है. मृतक मजदूर अमरोहा का रहने वाला बताया जा रहा है.