नई दिल्ली: दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले डॉक्टरों ने अस्पतालों के लिए हाउस टैक्स समायोजन और बेहतर कामकाज की परिस्थितियों समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को विरोध मार्च निकाला. मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से निकाले गए इस मार्च में दिल्ली के हजारों डॉक्टर शामिल हुए.
यह मार्च सुबह सात बजे से बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से शुरू होकर राजघाट पहुंचा, जिसके बाद इसका समापन हुआ. इस दौरान एक पदाधिकारी ने कहा कि दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के एक डॉक्टरों की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही. हमारी मांगों पर विचार किया जाए हमारी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए. आजकल स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ देशभर में हिंसा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इसको लेकर केंद्र सरकार कानून बनाए. साथ ही नर्सिंग होम पंजीकरण के लिए व्यावहारिक सुरक्षा मानदंड भी तय किए जाएं.