नई दिल्ली: पोकरण के रामदेवरा फलोदी सड़क मार्ग पर दिल्ली जा रही कार अचानक हादसे का शिकार हो गई (Road Accident In Pokaran). खारा गांव के पास अलसुबह कार बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में 5 सवार घायल हुए. हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें से प्राथमिक उपचार के बाद 3 सवारों को जोधपुर रेफर किया गया.
पुलिस के अनुसार कार अलसुबह जैसलमेर से फलोदी की तरफ जा रही थी. अचानक चालक को झपकी आने से कार ने संतुलन खो दिया. जिससे कार पलटी खा गई. सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. गाड़ी में से घायलों को बाहर निकालकर पोकरण उपजिला अस्पताल पहुंचाया.