नई दिल्ली:नोएडा शहर में रिश्तों को शर्मसार करने वाले ऐसे दो मामले सामने आए हैं जिसमें हैवानियत दिखाने वाले दोनों अपने सगे रिश्तेदार हैं. पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 का है. जहां नितिन नाम का शख्स अपनी 15 वर्षीय सगी भतीजी को अक्सर बेड टच करता था. शुरुआत में भतीजी रिश्तों की वजह से चुप रही. किशोरी की चुप्पी से आरोपी का मनोबल बढ़ता गया और वह आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. यह घटना तब सामने आई जब नाबालिग लड़की ने स्कूल में अपने एक शिक्षक को बताया कि उसके घर में उसका चाचा उसे गलत तरीके से छुता है. जिसके बाद स्कूल टीचर की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की तथा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है और नोएडा में अपने भाई के साथ रह रहा था. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.
फूफा ने की भतीजी के साथ की अश्लील हरकत