दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में क्राइम ब्रांच ने उमर खालिद को किया गिरफ्तार - उमर खालिद गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच को उमर खालिद की 3 दिन की रिमांड मिली है.

jnu ex student umar khalid arrested by crime branch
उमर खालिद गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2020, 5:39 PM IST

नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच ने दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच को उमर खालिद की 3 दिन की रिमांड मिली है, जहां उमर खालिद से दिल्ली दंगों में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जाएगी.

गौरतलब है कि उमर खालिद को कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी क्राइम ब्रांच के स्पेशल टास्क फोर्स और स्पेशल सेल कई बार उमर खालिद से पूछताछ कर चुकी है. कुछ दिनों पहले स्पेशल सेल ने करीब 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उमर खालिद को गिरफ्तार किया था और अब अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए क्राइम ब्रांच ने उमर खालिद को गिरफ्तार किया है.

दंगे भड़काने का है आरोप

गौरतलब है कि जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद पर एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान भड़काऊ भाषण देने और दंगा भड़काने का आरोप है. इस संबंध में स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के स्पेशल टास्क फोर्स कई बार उमर खालिद से पूछताछ कर चुकी है. साथ ही सबूत जुटाने के लिए उसका फोन भी जब्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details