नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच ने दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच को उमर खालिद की 3 दिन की रिमांड मिली है, जहां उमर खालिद से दिल्ली दंगों में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जाएगी.
गौरतलब है कि उमर खालिद को कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया था. इससे पहले भी क्राइम ब्रांच के स्पेशल टास्क फोर्स और स्पेशल सेल कई बार उमर खालिद से पूछताछ कर चुकी है. कुछ दिनों पहले स्पेशल सेल ने करीब 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उमर खालिद को गिरफ्तार किया था और अब अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए क्राइम ब्रांच ने उमर खालिद को गिरफ्तार किया है.