नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) के दिशा निर्देश पर अपने छात्रों को 12 घंटे की क्लास देना सुनिश्चित करेगा. इस संबंध में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि यूजीसी ने जनवरी माह में डीयू और देश की अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया था कि उपलब्ध संसाधनों के इष्टतम उपयोग के लिए उचित उपाय करें, ताकि यूजी/पीजी छात्रों और शोधकर्ताओं को लाभ मिल सके.
यूजीसी के उक्त दिशा-निर्देशों के खंड 8 में कहा गया है कि संसाधनों के इष्टतम उपयोग के लिए कक्षाओं और प्रयोगशाला को कम से कम सुबह 08:00 बजे से रात 08:00 बजे तक सभी कार्य दिवसों पर खोला जाना चाहिए. डीयू ने अपने आदेश में कहा है कि सभी कॉलेजों और विभागों को कक्षाओं और प्रयोगशाला को छात्रों की सुविधाओं के लिए सुबह 08:00 बजे से रात 08:00 बजे तक खोलने के लिए उचित उपाय करने की आवश्यकता है. डीयू ने साथ ही साथ इस संबंध में कॉलेजों से 31 मई तक रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है.
छात्रों को लाभ होगा: यूजीसी चेयरमैन :यूजीसी चैयरमेन जगदीश कुमार ने बताया कि कॉलेजों में छात्रों को सभी उपलब्ध संसाधनों का लाभ मिल सके. इस संबंध में यूजीसी के द्वारा 14 जनवरी को दिशा-निर्देश जारी किए गए. इन निर्देशों से कॉलेजों में उपयुक्त प्रोटोकॉल विकसित किया जाना चाहिए, जिससे इसका सबसे बड़ा लाभ हमारे छात्रों को होगा.
शिक्षक संगठन ने जताया विरोध :अकादमिक फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (AADTA) के मीडिया इंचार्ज राजेश झा ने बताया कि 11 जनवरी 2023 अधिसूचित निर्देश कों लागू कर सभी कार्य दिवसों पर क्लास रूम और प्रयोगशालाओं को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खोलने का निर्णय ले रहा है, उसका हम विरोध करते हैं. इसे इस पृष्ठभूमि में देखे जाने की जरूरत है, जहां वर्तमान शिक्षा मंत्रालय यूनिवर्सिटी और कॉलेजों पर अपना खर्च कम करती जा रही है, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण के पद में दिए जाने वाले और शिक्षक, कर्मचारी और पैसे ना देना और चालीस प्रतिशत क्लासेज को ऑनलाइन में ले जाया जा रहा है.
यूजीसी दिशानिर्देश विश्वविद्यालय को अकादमिक संस्थान से बदल कर मशीनी संस्थान के रूप में परिवर्तित करने के लिए बढ़ाया गया एक कदम है. कहना न होगा, विश्वविद्यालय शिक्षा प्रणाली नए विचार सृजित करने और उसे विकसित करने के लिए है, ना कि यह प्रोडक्शन वर्क कल्चर के लिए है. लेकिन यूजीसी का दिशा निर्देश और उसके आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय का आत्मसमर्पण इस ओर संकेत करता है कि केंद्र सरकार एनईपी 2020 के तहत सार्वजनिक विश्वविद्यालय और कालेजों को निजीकरण की तरफ धकेल रही है और छात्रों से उच्च शुल्क वसूल किया जाएगा.
इस संदर्भ में, निम्नलिखित बिंदुओं पर हमारी कड़ी आपत्ति है: