दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

GTB अस्पताल ने पिछले 3 हफ्तों में खोए 3 स्वास्थ्य कर्मी, शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग - यूसीएमएस टीचर्स एसोसिएशन ऑफ GTB हॉस्पिटल

जीटीबी अस्पताल में फ्रंटलाइन होने के तौर पर काम कर रहे 3 स्वास्थ्य कर्मियों की पिछले 3 हफ्ते में जान चली गई, जिसको लेकर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज की टीचर एसोसिएशन ने मांग की है कि तीनों फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को शहीद का दर्जा दिया जाए.

ucms teacher association demand for martyr status to health workers of GTB hospitals
GTB अस्पताल

By

Published : May 13, 2021, 1:32 PM IST

नई दिल्ली:यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज की टीचर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जीटीबी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर, प्रिंसिपल डॉ. अनिल जैन को पत्र लिखा है, जिसमें बताया है कि पिछले 3 हफ्तों में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड जीटीबी हॉस्पिटल अपने तीन फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को खो चुका है, जिसके बाद उन्होंने अपील की है कि तीनों हेल्थकेयर वर्कर्स को शहीदों का दर्जा दिया जाए और उनके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.


एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि महामारी से लड़ाई के दौरान अब तक कई स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान गवां चुके हैं. रोजाना स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टर की जान जा रही है. इन सभी को एक शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-GTB अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर की दिमाग की नस फटने से मौत, 6 घंटे पहले कराया था कोविड टेस्ट

उन्होंने बताया कि जीटीबी अस्पताल में फ्रंटलाइन होने के तौर पर काम कर रहे 3 स्वास्थ्य कर्मियों की पिछले 3 हफ्ते में जान चली गई. जिसमें कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट में ANM गायत्री शर्मा, जीटीबी अस्पताल में EMO के तौर पर कार्यरत अजय कुमार और 26 साल के डॉक्टर अनस मुजाहिद्दीन जो UCMS में एमबीबीएस 2015 बैच के थे और अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट के तौर पर काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:-GTB अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग लैब की हुई शुरुआत, जल्द मिल सकेगी रिपोर्ट

एसोसिएशन की तरफ से कहा गया है कि इन सभी हेल्थकेयर वर्कर्स की कमी तो हम नहीं पूरी कर सकते और न ही इनके परिवार का दुख कम कर सकते हैं, लेकिन हमारा दायित्व है कि इन सभी को वह सम्मान व आदर दिया जाए, जिसके वे हकदार हैं. इसलिए सरकार से और अस्पताल प्रशासन से अपील है कि वह इन हेल्थकेयर वर्कर्स को उचित मुआवजा और शहीद का दर्जा प्रदान करें, जिन्होंने इस महामारी से लोगों को बचाने के दौरान अपनी जान गवां दी.

ये भी पढ़ें:-UCMS के पूर्व छात्रों ने GTB अस्पताल को दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

साथ ही उनके परिवार को उचित आर्थिक मदद की जाए. एसोसिएशन ने अपील की है कि मौजूदा समय में फ्रंटलाइन वर्कर्स और डॉक्टर की जान से काम कर रहे हेल्थकेयर वर्कर्स का मनोबल न टूटे और वह पूरी मेहनत के साथ काम कर सकें. इसलिए सरकार को चाहिए कि वह उनका मनोबल बढ़ाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details