नई दिल्लीःकोरोना काल मदद का हाथ बढ़ाते हुएयूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस के पूर्व छात्रों ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए हैं, जिनकी कुल लागत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. बता दें कि दिल्ली के अस्पतालों में इस समय ऑक्सीजन की किल्लत हो रखी है.
इस बीच छात्रों ने अपने विदेशी सदस्यों के साथ मिलकर लगभग 28350 डॉलर, यानी कि लगभग 25 लाख की खरीद कर यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए दिए हैं, इन 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली 15 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर की खेप यूसीएनसी के पूर्व छात्रों ने प्रिंसिपल डॉ एके जैन को सौंपी.