नई दिल्ली: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है. दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट के लोगों की यू टर्न की काफी पुरानी मांग थी. ईटीवी भारत ने इसकी खबर दिखाई तो इसका काम शुरू हो गया.
जल्द शुरू हो जाएगा दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट के सामने का यू टर्न - जाम समस्या दिलशाद गार्डन दिल्ली
ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है. दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट के लोगों की यू टर्न की काफी पुरानी मांग थी. ईटीवी भारत ने इसकी खबर दिखाई तो इसका काम शुरू हो गया.
कहीं जाने के लिए जाना पड़ता है सीमापुरी गोल चक्कर
दिलशाद गार्डन जे एंड के पॉकेट के लोग पिछले काफी समय से एक बड़ी समस्या से परेशान हो रहे थे कि उन्हें कॉलोनी से निकलकर कहीं भी जाना होता तो उन्हें पहले सीमापुरी गोल चक्कर जाना पड़ता था. वहीं इस गोल चक्कर पर सुबह और शाम के समय ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती थी. इससे इन्हे काफी परेशानी होती थी. इसलिए इनकी मांग थी कि कॉलोनी के गेट से थोड़ी दूर आगे एक यू टर्न बनाया जाए.
शुरू हो गया काम
ईटीवी ने इसे लेकर 4 नवंबर को खबर दिखाई थी. इस पर प्रशासन हरकत में आया और अब इस पर काम शुरू हो गया है. दिल्ली विधानसभा में स्पीकर और स्थानीय विधायक राम निवास गोयल का कहना है कि जल्द ही इसका काम पूरा कर इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.