नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटेनोएडा में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने के चलते मौत हो गई है. दोनों ही मामलों में पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है. पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. युवकों की मौत के संबंध में ये जानकारी गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से दी गई है.
पहला मामला:नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 का है. यहांं एक सिक्योरिटी गार्ड से सूचना मिली कि 8वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक टावर नंबर 10 के फर्स्ट फ्लोर के छज्जे पर गिर गया है. उसके सिर में ऊपर से गिरने के कारण काफी चोट लगी. इस सूचना पर तत्काल थाना पुलिस घटनास्थल लोटस बुलेवर्ड सेक्टर 100 पहुंची. जहां से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. मृतक का पहचान गंतव्य शर्मा, पुत्र दुर्गेश कुमार शर्मा के रूप में हुई है.