नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. वहीं, यहां एक थाने से एक किशोरी की अगवा की गई, इस थाने की थानाध्यक्ष महिला हैं. पीड़ित परिवार द्वारा नामजद तहरीर दी गई, पर वही थाना पुलिस पूरे मामले को गुमशुदगी में दर्ज कर महज खानापूर्ति कर रहा है.
दरअसल, महिला ने दो युवकों के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर जबरदस्ती कार में बैठा कर गंदी हरकत करने का एक्सप्रेसवे थाने में केस दर्ज कराया है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में महज गुमशुदगी दर्ज की है.
पारस सीजन सोसाइटी निवासी महिला ने शिकायत में बताया कि 16 नवंबर को शाम सवा पांच बजे उनकी बेटी गोल्डन पाम सोसाइटी में स्कूल के कागज का प्रिंटआउट लेने के लिए गई थी. वहां पर उसको दो युवक मिले. दोनों ने किशोरी को बहला-फुसलाकर गाड़ी में बैठा लिया और जबरन नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ गलत हरकत की. इस दौरान युवकों ने किशोरी का मोबाइल भी छीन लिया. कई बार शिकायतकर्ता महिला ने बेटी को कॉल किया पर उसका फोन नहीं उठा. रात आठ बजे के करीब एक युवक का फोन शिकायतकर्ता महिला के पास आया.
उसने बताया कि दो युवक पैरामाउंट सोसाइटी की सीढ़ी पर उसकी बेटी को फेंक कर भाग गए हैं. महिला जब घटनास्थल पर पहुंची तो एक अन्य युवक ने उसको बताया कि उसकी बेटी के कपड़े उसकी दोस्त ने सही किए. किशोरी के गले और गाल सहित शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान थे. महिला ने बताया कि उसे आशंका है कि उसकी बेटी के साथ युवकों ने गलत काम किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. दोनों युवक केस दर्ज होने के बाद से फरार हैं. पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें:हाईवे पर पुलिस की वर्दी में अवैध वसूली करने वाला व्यक्ति हिरासत में, कहा 'स्पेशल 26' देखकर आया था आइडिया
नोएडा में साइबर ठगी:नोएडा के दो अलग-अलग थानों में दो अलग-अलग मुकदमे पीड़ितों के द्वारा दर्ज कराए गए हैं. थाना एक्सप्रेस वे में एक पीड़ित द्वारा साइबर ठगों द्वारा 93 हजार रुपए अलग-अलग तरीके से लिए जाने का मामला दर्ज कराया. वहीं, दूसरा मामला थाना सेक्टर 49 का है, जहां जिओ के टावर से चोरों द्वारा कीमती बैटरी को चोरी किया गया है. दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस, साइबर सेल और सीसीटीवी के माध्यम से मामले की जांच में जुटी हुई है.