नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो में हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में लोगों की अजीबोगरीब हरकते देखने को मिली है. डीएमआरसी सख्ती से इन लोगों को खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रही है. बावजूद इसके मेट्रो में सफर करने वाले लोग खास कर युवा अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में दो महिलाओं और कपल के बीच में बहस होती दिख रही है. वीडियो को देख कर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाओं ने कपल को किसी बात को लेकर टोक दिया. इसके बाद लड़का भड़क गया और बहस करने लगा.
महिला और युवक के बीच का संवाद:वीडियो में दिखने वाली महिला ने लड़के से कहा कि और भी लोग खड़े हैं, तरीके से खड़े रहो. इस बात पर लड़का भड़क उठा और पूछने लगा कि ये बताओ कि हम कर क्या कर रहे हैं? महिलाओं में कहा कि थोड़ी शर्म तो होनी चाहिए. जिस पर लड़का कहता है हम क्यों शर्म करेंगे? इसके बाद महिला ने जवाब में कहा कि वो तुमको पता होगा लेकिन तुम लोग बड़े बदतमीज हो. इसके अलावा वीडियो में यह भी दिखाई और सुनाई दे रहा है कि लड़का महिलाओं को अपने काम से काम रखने को कह रहा है.
लगातार वायरल हो रही दिल्ली मेट्रो का वीडियो: बीते एक हफ्ते पहले दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ था. उस दौरान मेट्रो में सीट पर बैठा कपल लोगों के सामने बेखौफ होकर एक दूसरे को किस करते हुए नजर आया था. इसके अलावा इसी महीने में एक और वीडियो में एक लड़की अपने बालों को स्ट्रेटनर से स्ट्रेट कर रही थी. मेट्रो में यात्रियों की भीड़ के बीच यह लड़की बेफिक्र होकर कोच के प्लग प्वाइंट में स्ट्रेटनर लगाकर बाल सीधा कर रही थी.