नई दिल्लीःयुगांडा से हेरोइन और कोकीन की खेप लेकर एयरपोर्ट पर पहुंची दो विदेशी महिलाओं को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास मौजूद ट्रॉली बैग से 4-4 किलो हेरोइन एवं आधा-आधा किलो कोकीन बरामद हुई है. उन्होंने ट्रॉली बैग में बनी खुफिया जगह में ड्रग्स छुपा रखी थी. महिला मेडिकल वीजा पर इलाज कराने के लिए भारत आई थी. उनके एक साथी को पुलिस ने कुछ दिन पहले पांच किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था.
ड्रग्स के साथ पकड़ी गई युगांडा की दो महिलाएं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा के अनुसार ड्रग्स तस्करी करने वाले गैंग को लेकर दिल्ली जोनल यूनिट काम कर रही थी. बीते दिसंबर महीने में उन्होंने एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से 5.350 किलो हेरोइन बरामद की थी. उससे मिली जानकारी के आधार पर एनसीबी की टीम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के लिए मौजूद थी. वहां से उन्होंने युगांडा की रहने वाली 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान जसेन्ट और शरीफा के रूप में की गई है.
खुफिया जगह बनाकर छिपाई हेरोइन
दोनों महिलाओं के पास एक-एक ट्रॉली बैग थी. इनके बैग की जब तलाशी ली गई, तो उन्होंने उसमें खुफिया जगह बनाकर 4-4 किलो हेरोइन और आधा-आधा किलो कोकीन छुपा रखी थी. पूछताछ के दौरान महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह कजिन सिस्टर हैं. शरीफा का इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा लेकर वह भारत आए थे. उन्हें युगांडा में एक-एक ट्रॉली बैग दिया गया था जो उन्हें यहां पर पहुंचाना था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यहां मौजूद उनके सोर्स का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
अलग-अलग रूट अपना रहे तस्कर
डिप्टी जोनल डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि इस केस में देखने को मिला है कि कोकीन के लिए साउथ अमेरिका से विभिन्न देशों को माध्यम बनाया जा रहा है. विभिन्न जांच एजेंसियां जिस तरीके से ड्रग्स को लेकर काम कर रही हैं, इसकी वजह से अब अफ्रीका के माध्यम से भी इन्हें भेजा जा रहा है. इन्हें कई तरह से कभी शरीर में छुपाकर, कभी बैग में खुफिया जगह बनाकर या पार्सल के जरिए भारत में भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-हर्ष विहार: नशे की लत पूरा करने के लिए गाड़ियों की चोरी, पकड़े गए दो शातिर