दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली से चलने वाली दो ट्रेनों को कोटा डीवीजन के दो रेलवे स्टेशनों पर दिया गया स्टॉपेज, लोगो को होगी सुविधा - नई दिल्ली से सोगरिया

यात्रियों की सुविधा एवं आमजनता की मांग पर रेल प्रशासन ने कोटा डीवीजन के दो रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहराव शुरू किया है. उत्तर रेलवे की तरफ से नई दिल्ली से सोगरिया और इंदौर तक जाने वाली दो ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं. कोटा डिवीजन के दो रेलवे स्टेशनों पर 27 सितंबर से 25 मार्च 2024 तक के लिए स्टॉपेज की सुविधा दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 26, 2023, 10:59 AM IST

नई दिल्ली:यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे की ओर से नई दिल्ली से सोगरिया और इंदौर तक जाने वाली दो ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाए गए हैं. राजस्थान के कोटा डिवीजन के दो रेलवे स्टेशनों पर 27 सितंबर से 25 मार्च 2024 तक के लिए स्टॉपेज की सुविधा दी गई है. ट्रेनों में इन स्टेशनों से ट्रेन में उतरने और चढ़ने के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी.

ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली - सोगरिया एक्सप्रेस, नई दिल्ली से सुबह 7:10 बजे प्लेटफार्म नंबर 6 से चलती है. यह ट्रेन मथुरा, भरतपुर, गंगापुर, सवाई माधोपुर लाखेरी होते हुए सगोरिया पहुंचती है. यहां से शाम 4:16 बजे यह ट्रेन वापस दिल्ली के लिए रवाना होती है. यह ट्रेन आते-जाते दोनों तरफ से राजस्थान के कोटा डिवीजन के हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. 27 सितंबर से 25 मार्च 2024 तक के लिए यह व्यवस्था की गई है. इससे हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन पर लोगों को ट्रेन से उतरने और ट्रेन में बैठने की सुविधा मिलेगी.

ट्रेन नंबर 12416 नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 9:50 बजे इंदौर के लिए रवाना होती है. यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर, कोटा, उज्जैन व अन्य रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए इंदौर पहुंचती है. यही ट्रेन 12415 नंबर से इंदौर से शाम 5:20 बजे नई दिल्ली के लिए चलती है. अगले दिन सुबह यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंचती है. अब इस ट्रेन को राजस्थान के कोटा डिवीजन के श्री महावीरजी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दी गई है. 27 सितंबर से 25 मार्च 2024 तक के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है.

यात्रियों को मिलेगी सुविधा :

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अस्थाई तौर पर यह व्यवस्था की गई है. इससे महावीर जी रेलवे स्टेशन और हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन के दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. इन दोनों स्टेशनों से ट्रेनों में बोर्डिंग और उतरने की सुविधा के लिए बुकिंग की शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें :New Delhi Railway Station No 1 : इस मामले में नई दिल्ली बना नंबर 1, जानिए Top 5 में कौन से स्टेशन हैं शामिल

ये भी पढ़ें :New Delhi Railway Station No 1 : इस मामले में नई दिल्ली बना नंबर 1, जानिए Top 5 में कौन से स्टेशन हैं शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details