दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिना मास्क के पकड़े गए तो देना ही पड़ा 2 हजार का जुर्माना, कोई दलील नहीं आई काम - नियमों का उल्लंघन

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राजधानी दिल्ली में मास्क नहीं लगाने पर सख्ती बरती जा रही है. बिना मास्क लगाए लोगों का फोटो खींचने के साथ ही साथ सिविल डिफेंस का स्टाफ इनका चालान भी कर रहा है. जुर्माना राशि बढ़ने के बाद भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है.

Two thousand fine for being caught without a mask in Delhi
मास्क नहीं लगाने पर सख्ती बरती जा

By

Published : Nov 21, 2020, 4:52 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मास्क नहीं लगाने को लेकर चालान की राशि को 500 से बढ़कर 2000 कर दी गई है. लेकिन लोग हैं कि अब भी बाज नहीं आ रहे. दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में शनिवार को ऐसे कई लोग मिले जिन्होंने मास्क नहीं पहन कर नियमों का उल्लंघन तो किया ही साथ ही ज़िरह करने में भी पीछे नहीं रहे. हालांकि इनकी कोई दलील काम नहीं आई. इन लोगों को आखिर में चालान देना ही पड़ा.

मास्क नहीं लगाने पर सख्ती बरती जा

पकड़े जाने पर बना रहे तरह-तरह के बहाने

रोहित अपने मित्र के साथ CP घूमने आए लेकिन बाइक से उतरते ही उनके मित्र ने मास्क उतार दिया. पास ही खड़े सिविल डिफेंस के स्टाफ ने बिना मास्क का फोटो खींच लिया. अब रोहित के मित्र को 2 हजार का चालान देना था लेकिन वो इस बात को मानने को तैयार ही नहीं हुए. कभी फोन करने का बहाना दिया तो कभी कहा कि हेलमेट उतारते समय उतर गया. हालांकि कोई तरीका काम नहीं आया.

चालान नहीं कटवाएंगे तो कानूनी कार्रवाई होगी

हिमांशु अपने 4 बच्चों को लेकर यहां घूमने आए. बच्चे मास्क उतारकर फोटो खींच रहे थे जो कि गलत है. ऐसे में हिमांशु बहस करने लगे कि बच्चे पानी पी रहे थे इसलिए मास्क उतार दिया. उन्हें बताया गया कि अगर चालान नहीं कटवाएंगे तो कानूनी कार्रवाई होगी. आखिर में उन्हें जुर्माना भरना ही पड़ा.

लोगों में जागरूकता की कमी

इसी तरह यहां ऐसे कई लोग आए जो चालान नहीं कटवाने को लेकर बहस करते तो नजर आए लेकिन वे सारी बहस बेअसर ही रही. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण जुर्माना राशि बढ़ाने के बाद भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. हालांकि सरकारी आदेशों का पालन बखूबी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details