दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हजारों क्रिकेट फैंस को लेकर नई दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हुई दो स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों में उत्साह - नई दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हुई दो स्पेशल ट्रेनें

दिल्ली से अहमदाबाद के लिए दो वर्ल्ड कप स्पेशल ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं, जो रविवार सुबह अपने गंतव्य पहुंचेंगी. ये ट्रेनें वापसी में भी चलाई जाएंगी, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो. special trains left from New Delhi to Ahmedabad, ICC World Cup 2023, World Cup Special Train

special trains left from New Delhi to Ahmedabad
special trains left from New Delhi to Ahmedabad

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 7:35 AM IST

नई दिल्ली: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 कब फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इसके मद्देनजर नई दिल्ली साबरमती वर्ल्ड कप स्पेशल नाम से दो ट्रेनों का संचालन किया गया. ये ट्रेनें शनिवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना हुईं, जिसमें सवार यात्रियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. इससे पहले रेलवे ने वर्ल्ड कप को देखते हुए एक ट्रेन की घोषणा की थी, लेकिन उसमें जल्द ही सीट फुल हो जाने के बाद रेलवे ने एक और ट्रेन चलाने की घोषणा की थी.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से नई दिल्ली साबरमती वर्ल्ड कप स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा शनिवार सुबह की गई थी. पहली ट्रेन 02265 (नई दिल्ली साबरमती वर्ल्ड कप स्पेशल) शनिवार शाम 6:15 बजे नई दिल्ली से चलाई गई. यह ट्रेन घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटे में फुल हो गई थी. इसके बाद रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 02267 (नई दिल्ली साबरमती वर्ल्ड कप स्पेशल) शनिवार शाम 7:30 बजे चलने की घोषणा की गई, जिससे क्रिकेट फैंस आसानी से अहमदाबाद पहुंच सकें. दोनों ट्रेनें रविवार सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगी.

यह भी पढ़ें-भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच के लिए फैंस को लेकर दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

जानकारी के लिए बता दें कि मैच खत्म होने के बाद अहमदाबाद से नई दिल्ली के लिए वापस इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिससे मैच देखने के लिए दिल्ली एनसीआर से गए लोग आसानी से वापसी कर सकें और उन्हें असुविधा न हो. गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत के फाइनल में पहुंचने पर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और दिल्ली एनसीआर से बड़ी संख्या में लोगों ने बुकिंग करा रखी थी.

यह भी पढ़ें-भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जानिए किन-किन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी व्यक्तिगत जंग?

ABOUT THE AUTHOR

...view details