नई दिल्ली: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 कब फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इसके मद्देनजर नई दिल्ली साबरमती वर्ल्ड कप स्पेशल नाम से दो ट्रेनों का संचालन किया गया. ये ट्रेनें शनिवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना हुईं, जिसमें सवार यात्रियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. इससे पहले रेलवे ने वर्ल्ड कप को देखते हुए एक ट्रेन की घोषणा की थी, लेकिन उसमें जल्द ही सीट फुल हो जाने के बाद रेलवे ने एक और ट्रेन चलाने की घोषणा की थी.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से नई दिल्ली साबरमती वर्ल्ड कप स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा शनिवार सुबह की गई थी. पहली ट्रेन 02265 (नई दिल्ली साबरमती वर्ल्ड कप स्पेशल) शनिवार शाम 6:15 बजे नई दिल्ली से चलाई गई. यह ट्रेन घोषणा किए जाने के कुछ ही घंटे में फुल हो गई थी. इसके बाद रेलवे की ओर से ट्रेन नंबर 02267 (नई दिल्ली साबरमती वर्ल्ड कप स्पेशल) शनिवार शाम 7:30 बजे चलने की घोषणा की गई, जिससे क्रिकेट फैंस आसानी से अहमदाबाद पहुंच सकें. दोनों ट्रेनें रविवार सुबह अहमदाबाद पहुंचेंगी.