दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओडिशा से ट्रक में छिपाकर लाए गांजे की खेप, दो तस्कर गिरफ्तार - ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे दो तस्कर गिरफ्तार

ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 116 किलो गांजा बरामद हुआ है. वह दो महीने से गांजे की तस्करी कर रहे थे.

Two smugglers carrying hemp hidden in truck from Orissa arrested in delhi
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 12, 2021, 9:46 AM IST

नई दिल्ली: ओडिशा से गांजा लेकर आए दो तस्करों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 116 किलो गांजा बरामद हुआ है जो बैठक में छिपा कर लाए थे. आरोपियों की पहचान मोहित यादव और सुभाष चंद्र के रूप में की गई है. आरोपियों ने बताया है कि वह 2 महीने से गांजे की तस्करी में लिप्त थे. फिलहाल उनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

करीब 400 किलो गांजा बरामद

डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स गांजे की तस्करी करने वाले गैंग को लेकर काम कर रही थी. खासतौर से ऐसे गैंग जो दिल्ली एनसीआर में गांजा सप्लाई कर रहे हैं. बीते 19 नवंबर को इस टीम ने एक गैंग को पकड़ा जो उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता था.

तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 366 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके बाद दो अन्य आरोपियों को बीते दिसंबर माह में गिरफ्तार कर उनसे 84 किलो गांजा बरामद किया गया था.


ट्रक चालक समेत दो तस्कर गिरफ्तार

छानबीन करते हुए पुलिस को पता चला कि ओडिशा आंध्र प्रदेश बॉर्डर से गांजा सप्लाई किया जा रहा है. उन्हें पता चला कि ऐसे एक गैंग के सदस्य डीएनडी के रास्ते गांजा लेकर आएंगे. इस जानकारी पर एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील तेवतिया की टीम ने जाल बिछाया. मुखबिर की निशानदेही पर उन्होंने मोहित यादव और सुभाष चंद्र को डीएनडी के पास से पकड़ लिया.

पूछताछ के दौरान मोहित यादव ने बताया कि गांजे की खेप वह ओडिशा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर से लेकर आया था. इनके पास से 116 किलो गांजा बरामद किया गया है जो ट्रक में छिपाकर रखा गया था.


दो महीने से कर रहे थे तस्करी

गिरफ्तार किया गया मोहित यादव यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है. वह ड्राइवर का काम करता है. लगभग 2 महीने पहले वह कुछ लोगों के संपर्क में आया जो दिल्ली एनसीआर में गांजा बेचते हैं. जल्दी रुपए कमाने की चाहत में उड़ीसा से गांजा छुपा कर वह उसे दिल्ली में सप्लाई करने लगा.

दूसरा आरोपी सुभाष चंद्र यूपी के मैनपुरी का रहने वाला है. वह मोहित के ट्रक पर हेल्पर का काम करता था और उसके साथ गांजा लेकर आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details