दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

VVIP इलाकों से मोबाइल छीनकर राहगीरों को बेच देते थे, 2 बदमाश अरेस्ट - ETV BHARAT

दिल्ली पुलिस ने 2 स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. दोनों वीवीआईपी इलाके में पैदल चल रहे लोगों से मोबाइल झपटते थे और किसी राहगीर को ही मजबूरी बताकर सस्ते में बेच देते थे.

स्नैचर्स गिरफ्तार ETV BHARAT

By

Published : Aug 21, 2019, 2:15 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 2:23 PM IST

नई दिल्ली:नबी करीम में रहने वाले दो युवकों ने जल्दी रुपये कमाने के लिए अपराध का रास्ता चुन लिया. बाइक पर सवार होकर वो नई दिल्ली के वीवीआईपी इलाके में जाते और पैदल चल रहे लोगों के मोबाइल झपट लेते थे. झपटे गए मोबाइल को किसी राहगीर को ही मजबूरी बताकर सस्ते में बेच देते. इन दोनों युवकों को मंदिर मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से तीन मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है.

दिल्ली पुलिस ने 2 स्नैचर्स को गिरफ्तार किया

डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक झपटमारी की वारदातों को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली की पुलिस काम कर रही थी. ऐसे इलाकों जहां झपटमारी होती है उन्हें चिन्हित कर वहां बाइक से पुलिसकर्मी से गश्त करवाई जा रही थी. मंदिर मार्ग पुलिस को भी आश्रम मेट्रो स्टेशन और पंचकुइयां रोड के पास बाइक पर गश्त करने के निर्देश दिए गए थे. इसके साथ ही बीट में तैनात पुलिसकर्मियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए ताकि इन इलाकों में झपटमारी की कोई वारदात ना हो.

मंदिर मार्ग से पकड़े गए झपटमार
18 अगस्त की शाम हवलदार परविंदर और राजन पंचकुइयां रोड पर आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास गश्त कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने सफेद रंग की एक बाइक देखी जिस पर दो संदिग्ध युवक सवार थे. शक होने पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और मंदिर मार्ग चौक के पास उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. तलाशी में उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए.

छानबीन की गई तो पता चला कि इनमें से एक मोबाइल मंदिर मार्ग और एक पहाड़गंज से झपटा गया था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान राजीव और भूपेंद्र के रूप में की गई.

पैदल चल रहे लोग थे निशाने पर
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नई दिल्ली इलाके में बाइक पर सवार होकर आते थे और पैदल चल रहे लोगों से मोबाइल झपट लेते थे. झपटे गए मोबाइल को वह अपनी मजबूरी की कहानी सुनाकर किसी राहगीर को बेच देते थे. गिरफ्तार किया गया राजीव नबी करीम का रहने वाला है और प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है. पहले भी उसके खिलाफ लूट और चोरी के दो मामले नबी करीम थाने में दर्ज हैं. दूसरा आरोपी भूपेंद्र नबी करीम का रहने वाला है और वह कपड़े प्रेस करता है. जल्दी रुपए कमाने के लिए दोनों मिलकर झपटमारी करने लगे.

Last Updated : Aug 21, 2019, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details