नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनावों के बीच क्षेत्रीय नेताओं के दलबदल का दौर बदस्तूर जारी है. सोमवार के दिन आम आदमी पार्टी के दो नेता अधिकारिक तौर पर दिल्ली बीजेपी में सम्मिलित हो गए. (AAP leader join BJP) जिन्हें विजय गोयल और राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने पटका पहना कर पार्टी में शामिल किया. सबसे पहले सोमवार को हौज खास से आपके क्षेत्रीय नेता जगत भूषण सैनी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की, जिसके बाद रोहिणी डी के क्षेत्र से आप की महिला नेत्री बिंदु श्रीराम. इन्होंने बीते दिनों टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर आप पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने भी आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली.
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. (Vijay Goel attack on Arvind Kejriwal) उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोगों ने भ्रष्टाचार और बेईमानी के कारण पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी छोड़ी है. अब वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के साथ चुनावों के कामकाज में लग गए हैं. उन्हें लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और लोग फोन पर धमकी दे रहे थे.
AAP के दो क्षेत्रीय नेता BJP में शामिल, पार्टी छोड़ने वालों को धमका रहे आप नेता - पार्टी छोड़ने वाले लोगों को धमका रहे आप नेता
दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है. इस बीच क्षेत्रीय नेताओं का एक दल से दूसरे दल आना जाना लगातार जारी है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के दो क्षेत्रीय बीजेपी में शामिल हो गए. हौज खास से जगत कुमार सैनी और बीते दिनों आम आदमी पार्टी छोड़ चुकी रोहिणी की क्षेत्रीय नेता बिंदु श्रीराम ने भाजपा की सदस्यता आधिकारिक तौर पर ग्रहण कर ली.
s
आम आदमी पार्टी के ना सिर्फ प्रदेश कार्यालय बल्कि जिला और मंडल के कार्यालय में भी लोग बड़ी संख्या में उनका साथ छोड़ रहे हैं. जिन लोगों को आप छोड़ने के बाद लगातार धमकियां मिल रही है, मेरी उनसे बात हुई है. मैंने कहा डरने की जरूरत नहीं है अगर जरूरत पड़ी तो जिन भी लोगों को धमकियां मिल रही हैं वह एफआईआर भी जल्द करवाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप