दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रॉमा सेंटर में गम्भीर हालत में हैं दो पुलिसकर्मी, 62 हो चुके डिस्चार्ज - A policeman injured in Farmer Parade in ICU

26 जनवरी की हिंसा में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों की हालत गम्भीर है और दोनों का इलाज सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. उनकी वर्तमान हेल्थ कंडीशन को लेकर ईटीवी भारत ने बात की अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर से.

By

Published : Jan 28, 2021, 7:06 PM IST

नई दिल्ली:26 जनवरी को किसान परेड के दौरान हुई हिंसा में जिन पुलिसकर्मियों को गम्भीर रूप से चोट आई थी, उनमें से दो का इलाज अभी सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. इनमें से एक की स्थिति अभी भी नाजुक है और वे आईसीयू में है, वहीं दूसरे को टिबिया फ्रैक्चर है, यानी पैर में गम्भीर चोट आई है.

'लाए गए थे कुल 64 घायल'इन दोनों से आज गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुलाकात की. इनकी हेल्थ कंडीशन को लेकर ईटीवी भारत ने ट्रॉमा सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार से बातचीत की. डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि घटना वाले दिन कुल 64 घायल पुलिसकर्मी यहां लाए गए थे, जिनमें से ज्यादातर को माइनर इंजरी थी. 'आईसीयू में है एक पुलिसकर्मी'उन्होंने बताया कि उनमें से 62 को छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं दो की स्थिति अभी भी गम्भीर है. डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि उनमें से एक पुलिसकर्मी अभी आईसीयू में हैं. उन्हें सिर में गहरी चोट आई है, उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी और बाएं हाथ में भी चोट है. वे जब यहां लाए गए थे, तब सांस लेने में तकलीफ थी और वे शॉक में थे. लेकिन अब बीपी नॉर्मल है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद डीएम का आदेश- प्रदर्शनकारी धरना स्थल खाली करें



'दो हफ्ते बाद मिलेगी छुट्टी'
वहीं दूसरे घायल पुलिसकर्मी को लेकर सुरेश कुमार ने कहा कि उन्हें टिबिया का फ्रैक्चर है, उनका ऑपरेशन करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि इन्हें कम से कम दो हफ्ते बाद छुट्टी मिल सकती है. गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि गृह मंत्री ने उन दोनों घायलों का हाल जाना और उनके परिजनों से बातचीत की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details