नई दिल्ली:26 जनवरी को किसान परेड के दौरान हुई हिंसा में जिन पुलिसकर्मियों को गम्भीर रूप से चोट आई थी, उनमें से दो का इलाज अभी सिविल लाइंस स्थित सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. इनमें से एक की स्थिति अभी भी नाजुक है और वे आईसीयू में है, वहीं दूसरे को टिबिया फ्रैक्चर है, यानी पैर में गम्भीर चोट आई है.
ट्रॉमा सेंटर में गम्भीर हालत में हैं दो पुलिसकर्मी, 62 हो चुके डिस्चार्ज - A policeman injured in Farmer Parade in ICU
26 जनवरी की हिंसा में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों की हालत गम्भीर है और दोनों का इलाज सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. उनकी वर्तमान हेल्थ कंडीशन को लेकर ईटीवी भारत ने बात की अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर से.
![ट्रॉमा सेंटर में गम्भीर हालत में हैं दो पुलिसकर्मी, 62 हो चुके डिस्चार्ज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10411762-83-10411762-1611840311660.jpg)
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद डीएम का आदेश- प्रदर्शनकारी धरना स्थल खाली करें
'दो हफ्ते बाद मिलेगी छुट्टी'
वहीं दूसरे घायल पुलिसकर्मी को लेकर सुरेश कुमार ने कहा कि उन्हें टिबिया का फ्रैक्चर है, उनका ऑपरेशन करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि इन्हें कम से कम दो हफ्ते बाद छुट्टी मिल सकती है. गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि गृह मंत्री ने उन दोनों घायलों का हाल जाना और उनके परिजनों से बातचीत की.
TAGGED:
Farmers Protest in delhi