दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में चलती कार में लगी अचानक आग, दो लोग झुलसे - delhi ncr news

नोएडा में सोमवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिसमें कार सवार दो यात्री झुलस गए. मौके पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि कार में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 1, 2023, 7:47 PM IST

नोएडा में चलती कार में लगी आग

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 51 में सोमवार को एक चलती हुई होंडा सिटी कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगता हुआ देखकर उसमें बैठे दो लोग महिला और पुरुष किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, पर देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई. कार में सवार दोनों लोग आग की चपेट में आ गए, जिसके चलते वह बुरी तरीके से झुलस गए. उन्हें पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. आग लगने की सूचना लोगों ने फायर बिग्रेड को दी और मौके पर दो फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया. फिलहाल आग पूरी तरीके से बुझा ली गई है.

चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि फायर विभाग को सोमवार देर शाम सेक्टर 51 में गाड़ी में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुईं. सूचना पर फायर सर्विस की दो यूनिट की मदद से आग को पूर्णरूप से बुझाया गया. इस अग्निकांड में 2 लोग पीयूष (35 वर्ष) व कनक (30 वर्ष) मामूली रूप से झुलस गए थे, जिन्हें संबंधित चौकी पुलिस की मदद से सेक्टर 51 स्थित शिवालिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झुलसे हुए लोगों से शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि यह लोग दिल्ली से अमरपाली जा रहे थे और इसी बीच कार में आग लगी.

नोएडा में चलती कार में लगी आग

इसे भी पढ़ें:Accident in Noida: तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, हेल्पर की मौके पर ही मौत

चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि प्रथम दृष्टया कार में आग शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है. कार में सीएनजी किट लगे होने की बात सामने आई है, जिसके चलते कार में आग फैली है. इस अग्निकांड में गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. फायर कर्मियों ने पूरी तरीके से आग को बुझा दिया है. होंडा सिटी कार की टैक्सी कार के रूप में पहचान की गई है. आग लगने के कारणों के संबंध में अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में बारिश के कारण गिरी नवनिर्मित बिल्डिंग की शटरिंग, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details