नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 51 में सोमवार को एक चलती हुई होंडा सिटी कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगता हुआ देखकर उसमें बैठे दो लोग महिला और पुरुष किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, पर देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई. कार में सवार दोनों लोग आग की चपेट में आ गए, जिसके चलते वह बुरी तरीके से झुलस गए. उन्हें पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. आग लगने की सूचना लोगों ने फायर बिग्रेड को दी और मौके पर दो फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया. फिलहाल आग पूरी तरीके से बुझा ली गई है.
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि फायर विभाग को सोमवार देर शाम सेक्टर 51 में गाड़ी में अग्निकांड की सूचना प्राप्त हुईं. सूचना पर फायर सर्विस की दो यूनिट की मदद से आग को पूर्णरूप से बुझाया गया. इस अग्निकांड में 2 लोग पीयूष (35 वर्ष) व कनक (30 वर्ष) मामूली रूप से झुलस गए थे, जिन्हें संबंधित चौकी पुलिस की मदद से सेक्टर 51 स्थित शिवालिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झुलसे हुए लोगों से शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि यह लोग दिल्ली से अमरपाली जा रहे थे और इसी बीच कार में आग लगी.
इसे भी पढ़ें:Accident in Noida: तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, हेल्पर की मौके पर ही मौत