नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के बस्ती इलाके में बुधवार शाम हुई अचानक फायरिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आरोपियों ने बुधवार शाम को इलाके में 4 राउंड फायरिंग की जिसमें से 3 गोली कमाल नाम के युवक को और 1 गोली वहां मौजूद फकीर को लगी. फायरिंग के दौरान कमाल नाम के युवक को एक गोली कनपट्टी में, 1 कमर में और 1 गोली पैर में लगी. वहां मौजूद फकीर को एक गोली में लगी.
फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी
घटना के बाद आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई है और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कमाल सीमेंट और गिट्टी का व्यापार करता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली चलाने वाले ने कमाल नाम के युवक पर फायरिंग की.