दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में अलग-अलग जगह दो लोगों की मौत, एक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दूसरे ने की आत्महत्या

Two cases of death in Noida: नोएडा में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. एक मामला थाना कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र का है, जहां 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, दूसरा मामला थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के नवादा गांव का है, जहां 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में आत्महत्या कर ली.

नोएडा में अलग-अलग जगह दो लोगों की मौत
नोएडा में अलग-अलग जगह दो लोगों की मौत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 21, 2023, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सड़क किनारे लहूलुहान मिले 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है. शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-37 शौचालय के पास 40 वर्षीय व्यक्ति के लहूलुहान हालत में पड़े होने की सूचना मिली. गंभीर हालत में व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया.

पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की मौत सड़क हादसे के चलते हुई है. पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान मे रखकर मामले की जांच कर रही है. वहीं मौके पर मौजूद लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं.

35 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत: थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के नवादा गांव में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने गुरुवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है. थाना सेक्टर 58 के प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि नवादा गांव में रहने वाले भीम यादव पुत्र जगमखी यादव उम्र 50 वर्ष ने आत्महत्या कर लिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए, अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

बाईक की टक्कर से दो युवक हुए गंभीर घायल:कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-43 के पास सड़क किनारे खड़े दो युवकों को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके हाथ पैर की हड्डियां टूट गई है. वाल्मीकी गिरी ने गुरुवार को दर्ज कराई FIR में बताया कि बेटा बृजेश गिरी सेक्टर-43 के पास अपने दोस्त अमित सिंह के साथ खड़ा था. तभी एक बाइक सवार तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया, तथा उसने दोनों को टक्कर मार दी. इस घटना में पीड़ित के बेटे को गंभीर चोट आई है. पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला दंपत्ति के साथ दबंगों ने की मारपीट:नोएडा सेक्टर 44 छलेरा में रहने वाली एक महिला दंपत्ति और उसके भाई के साथ छह लोगों ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट की और उनको जाति सूचक गालियां दी. इसको लेकर महिला ने सेक्टर 39 थाने में गुरुवार को केस दर्ज कराया है. पुलिस को महिला ने बताया कि वह अपने पति और भाई के साथ छलेरा में किराए के मकान में रहती है. 14 दिसंबर को उनके भाई को सदरपुर के रहने वाले अंकित राठी, वासु त्यागी, मोनू,सोनू, अंकित ने धमकी देकर अपने पास बुलाया. इसको लेकर उनके भाई ने फोन करके उनको बताया. जिसके बाद वह अपने पति के साथ वहां पर पहुंच गई. इस दौरान आरोपी उनके भाई के साथ मारपीट कर रहे थे. जिसको वह लोग बचाने लगे. इस दौरान आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जाति सूचक गालियां दी. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें:नोएडा में अलग-अलग जगह दो महिला की मौत, एक ने पारिवारिक कलह में दी जान, दूसरी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details