दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Mukherjee Nagar Fire Case: CA सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मिली जमानत

मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें एक CA और एक लाइब्रेरी संचालक शामिल हैं. हालांकि दोनों को थाने से जमानत मिल गई . इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हुई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 1, 2023, 9:20 PM IST

नई दिल्ली:मुखर्जी नगर अग्निकांडमामले में शनिवार को एक सीए सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, दोनों को थाने से जमानत मिल गई. अभी तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

आपको बता दें कि दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में 15 जून को एक कोचिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया था. इसके चलते इमारत में अफरा-तफरी का माहौल हुआ ता. कोचिंग में पढ़ रहे छात्र खिड़कियों से रस्सी के सहारे नीचे उतरे. घटना में 65 लोग घायल हुए थे. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.

पुलिस ने इस बाबत कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर चलाने वाले दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था. इन पर लोगों की जान को खतरे में डालने से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था. इन दोनों को पहले ही थाने से जमानत दे दी गई थी. अब इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल, इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी और अन्य दफ्तर चलाए जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें:Mukherjee Nagar Fire Case: दिल्ली पुलिस ने कोचिंग संचालक सहित दो को किया गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने दो सप्ताह में मांगा जवाब

अब पुलिस ने लाइब्रेरी संचालक अंजली कुमार झा और सीए का दफ्तर चला रहे राजीव शुक्ला को भी गिरफ्तार किया. हालांकि, दोनों सशर्त जमानत हासिल करने में सफल रहे.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इमारत में मौजूद सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों की तरफ से लापरवाही की गई. उनकी भूमिका के आधार पर कानूनी कार्रवाई की गई है और मुकदमा भी दर्ज किया गया है. उसी संबंध में उन दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें फिलहाल जमानत दे दी गई और अब पुलिस की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें:Mukherjee Nagar Fire: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने से मची भगदड़, 25 छात्र घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details