नई दिल्ली:मुखर्जी नगर अग्निकांडमामले में शनिवार को एक सीए सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, दोनों को थाने से जमानत मिल गई. अभी तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
आपको बता दें कि दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में 15 जून को एक कोचिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया था. इसके चलते इमारत में अफरा-तफरी का माहौल हुआ ता. कोचिंग में पढ़ रहे छात्र खिड़कियों से रस्सी के सहारे नीचे उतरे. घटना में 65 लोग घायल हुए थे. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
पुलिस ने इस बाबत कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर चलाने वाले दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था. इन पर लोगों की जान को खतरे में डालने से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था. इन दोनों को पहले ही थाने से जमानत दे दी गई थी. अब इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल, इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर लाइब्रेरी और अन्य दफ्तर चलाए जा रहे थे.