नई दिल्ली:आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के मामले में आम्रपाली बिल्डर के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान चंद्र प्रकाश वाधवा और अनिल मित्तल के रूप में की गई है. मंगलवार को उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा अनिल शर्मा, शिव प्रिया और अजय कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
आर्थिक अपराध शाखा में FIR दर्ज
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2017 में आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ एक एफआईआर आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज की गई थी. इस जांच में पता चला कि लोगों द्वारा फ्लैट बनाने के लिए दिया गया पैसा आम्रपाली बिल्डर कंपनी ने अलग-अलग फर्जी कंपनियों में भेजा है. उन्होंने बड़ी संख्या में फर्जी कंपनियां बनाई और उनमें लोगों की गाढ़ी मेहनत का पैसा डायवर्ट कर दिया. इन कंपनियों में उन्होंने अपने परिचित एवं रिश्तेदारों को डायरेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारी बनाया हुआ था. इसे ध्यान में रखते हुए आर्थिक अपराध शाखा मामले की छानबीन कर रही थी.