दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LG ऑफिस और मुख्य सचिव कार्यालय की रिपोर्ट गृहमंत्री को देंगे ये दो अधिकारी

कोरोना से संबंधित सभी रिपोर्ट मंत्रालय को भेजने के लिए तो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को उपराज्यपाल और मुख्य सचिव कार्यालय में देखरेख के लिए तैनात किया गया है.

amit shah
amit shah

By

Published : Jun 18, 2020, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पिछले दिनों जिस तरह केंद्र सरकार ने कमान अपने हाथ में ले ली है. अब गृह मंत्रालय की भी नजर दिल्ली की गतिविधियों पर है. ऐसे में कोरोना से संबंधित सभी रिपोर्ट मंत्रालय को भेजने के लिए तो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को उपराज्यपाल और मुख्य सचिव कार्यालय में देखरेख के लिए तैनात किया गया है.


दिल्ली में कोरोना से संबंधित प्रत्येक दिन की गतिविधि अलग-अलग जिला के डीएम इन दो वरिष्ठ अधिकारियों को भेजेंगे. यह अधिकारी गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट प्रतिदिन देंगे. 1993 बैच के आईएएस अधिकारी एससीएल दास को उपराज्यपाल सचिवालय में और 1995 बैच के आईएएस अधिकारी एसएस यादव को दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव कार्यालय में देखने के लिए तैनात किया गया है.

ऑर्डर की कॉपी


आज भी गृहमंत्री ने की बैठक

दिल्ली में कोरोना के बिगड़े हालात के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को भी बैठक बुलाई थी. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त के अलावा एनसीआर के शहर गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा के आयुक्त को भी बुलाया गया था. राजनीतिक जानकार इसे राज्य सरकार की तरफ से हालात नियंत्रण करने में पिछड़ने से जोड़कर देख रहे हैं.


बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अकेले दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे के दौरान 2414 नए मामले सामने आए थे. 67 लोगों की मौत हो गई थी. दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हजार को पार कर चुका है और अब तक 1906 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details