दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत, 34 नए मरीज - दिल्ली कोरोना बुलेटिन

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं. वहीं दो संक्रमितों की जान भी गई है. इसके अलावा कुल 25 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी पर सिमटी हुई है.

दिल्ली का कोरोना बुलेटिन
दिल्ली का कोरोना बुलेटिन

By

Published : Sep 28, 2021, 8:13 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा 25 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं. वहीं कोरोना की वजह से दो संक्रमितों की जान गई है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.05% पर सिमट चुकी है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 38 हजार 780 पहुंच गई है. वहीं मौतों का कुल आंकड़ा 25 हजार 87 पर पहुंच चुका है. दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 373 एक्टिव केस हैं. इनमें से 105 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

दिल्ली का कोरोना बुलेटिन

इसके अलावा बीते 24 घंटे में 25 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद राजधानी में अब तक 14 लाख 13 हजार 320 मरीज रिकवर हो चुके हैं. सोमवार के मुकाबले आज राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ी है. सोमवार को दिल्ली में 93 कंटेनमेंट जोन थे जोकि बढ़कर 94 हो गए हैं.

दिल्ली के अस्पतालों में 11 हजार 794 बेड कोरोना के लिए आरक्षित हैं, जिनमें से 229 बेडों पर मरीज भर्ती हैं और 11 हजार 565 बेड खाली हैं.

इसके अलावा अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में दो लाख पांच हजार 999 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. इनमें 90 हजार 935 लोगों को पहली डोज और एक लाख 15 हजार 64 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है. अब तक दिल्ली में कुल एक करोड़ 73 लाख 59 हजार 825 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें एक करोड़ 18 लाख 24 हजार 261 को पहली डोज और 55 लाख 35 हजार 564 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details