दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gangster Tillu Tajpuria की हत्या में दो और बदमाश गिरफ्तार, हथियार छुपाने में की थी मदद - जितेंद्र उर्फ गोगी

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड में गुरुवार को दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर हथियार छुपाने में मदद करने का आरोप है. इस मामले में अब तक 6 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है.

्ि
्ि

By

Published : May 11, 2023, 10:42 PM IST

नई दिल्ली: गैंगस्टर दिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हुई हत्या के मामले में स्पेशल सेल ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान चवन्नी और अतउर रहमान के रूप में हुई है. इन दोनों को मिलाकर स्पेशल सेल इस मामले में अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुका है.

इन दोनों आरोपियों ने हत्या के पहले और उसके बाद गोगी गिरोह के चार बदमाशों की मदद की थी. अतउर रहमान पर आरोप है कि उसने वारदात के बाद आरोपियों को हथियार छुपाने में मदद की थी. वहीं, चवन्नी ने हत्या से पहले जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों को चादर से ढक दिया था. हालांकि, एक सीसीटीवी कैमरा खुला रह गया, जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई.

स्पेशल सेल कर रही पूछताछः स्पेशल सेल चारों आरोपियों को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है. चारों आरोपी दीपक उर्फ तीतर, योगेश टुंडा, राजेश और रियाज खान 12 मई तक स्पेशल सेल की कस्टडी में हैं. इनसे पूछताछ से मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में जेल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में पता चला है कि वारदात के दौरान तिहाड़ के जेल संख्या आठ का इमरजेंसी सायरन खराब था.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद: हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष पर पथराव, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

तमिलनाडु पुलिस पर हो चुकी है कार्रवाईः इस मामले में हत्या वाले दिन जेल में तैनात तमिलनाडु पुलिस के कर्मियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है. हत्या के बाद वायरल हुए जेल के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वारदात के समय मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी टिल्लू ताजपुरिया को बचाने की कोशिश नहीं की. चारों आरोपित गोगी गैंग के सदस्य है. इन्होंने अपने सरगना जितेंद्र उर्फ गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या का बदला लेने के लिए टिल्लू की हत्या की.

यह भी पढ़ेंः एकनाथ शिंदे लाभार्थी बने हुए हैं और उद्धव ठाकरे पीड़ित बने हुए हैं: पूर्व सीईसी डॉ एसवाई कुरैशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details