दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: साकेत में मोबाइल लूटने के दौरान शिक्षिका को ऑटो से खींचकर सड़क पर घसीटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - सड़क पर घसीटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के साकेत थाना इलाके में महिला शिक्षिका को ऑटो से बाहर खींचकर और सड़क पर घसीटते हुए फोन लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने दर्जनों मामले को सुलझाने का दावा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 17, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Aug 17, 2023, 4:27 PM IST

आरोपी की जानकारी देती डीसीपी

नई दिल्ली:साकेत इलाके में 11 अगस्त को शिक्षिका का मोबाइल लूटने और उसे ऑटो से खींचकर सड़क पर घसीटने वाले बदमाशों को दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी के सात दोपहिया वाहन, झपटमारी के पांच मोबाइल और एक कारतूस बरामद किया है. इन आरोपियों से महिला शिक्षिका का लूटा मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन लोगों ने इस तरह की ओर कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.

साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था. उसके आधार पर लगातार कई टीमें इस मामले को सुलझाने के लिए छानबीन में लगी थी. कई किलोमीटर के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को एक रूट बनाकर चेक किया गया और फिर उसकी बाद टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली गई.

दरअसल, 11 अगस्त को साकेत इलाके में महिला शिक्षिका ऑटो से अपने घर जा रही थी. तभी खोखा मार्केट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल लूटने का प्रयास किया. महिला शिक्षिका ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो आरोपियों ने हाथ पकड़कर चलती ऑटो से उन्हें नीचे खींच लिया और सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद वे उन्हें सड़क पर घसीटने लगे. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बदमाशों ने उनका हाथ तब तक नहीं छोड़ा जब तक कि उन्होंने मोबाइल नहीं छोड़ दिया. उनके सिर, हाथ, पैर, जबड़े और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें :Crime In Delhi: शालीमार बाग इलाके में खून से लथपथ मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पीड़िता ने कहा था कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था, जिस कारण कई दिनों तक उनका मोबाइल भी नहीं मिला. इसके बाद दक्षिणी दिल्ली जिले की एटीएस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरफ्तारी से करीब दर्जन भर मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें :मथुरा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के बाद दिल्ली में काम करने के लिए तलाश रहा था गिरोह, स्पेशल सेल ने दबोचा

Last Updated : Aug 17, 2023, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details