नई दिल्ली:साकेत इलाके में 11 अगस्त को शिक्षिका का मोबाइल लूटने और उसे ऑटो से खींचकर सड़क पर घसीटने वाले बदमाशों को दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों से चोरी के सात दोपहिया वाहन, झपटमारी के पांच मोबाइल और एक कारतूस बरामद किया है. इन आरोपियों से महिला शिक्षिका का लूटा मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इन लोगों ने इस तरह की ओर कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.
साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था. उसके आधार पर लगातार कई टीमें इस मामले को सुलझाने के लिए छानबीन में लगी थी. कई किलोमीटर के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को एक रूट बनाकर चेक किया गया और फिर उसकी बाद टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली गई.
दरअसल, 11 अगस्त को साकेत इलाके में महिला शिक्षिका ऑटो से अपने घर जा रही थी. तभी खोखा मार्केट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका मोबाइल लूटने का प्रयास किया. महिला शिक्षिका ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो आरोपियों ने हाथ पकड़कर चलती ऑटो से उन्हें नीचे खींच लिया और सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद वे उन्हें सड़क पर घसीटने लगे. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बदमाशों ने उनका हाथ तब तक नहीं छोड़ा जब तक कि उन्होंने मोबाइल नहीं छोड़ दिया. उनके सिर, हाथ, पैर, जबड़े और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं.