नई दिल्ली: आजकल हर किसी पर रील्स का बुखार चढ़ा हुआ है. यही वजह है कि लोग राह चलते वीडियोज बनाते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर रोज ऐसे तमाम वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जो कभी लोगों को हंसाते हैं, तो कभी हैरत में डाल देते हैं. अभी तक आपने मेट्रो में डांस के वीडियो वायरल होते देखे होंगे. लेकिन अब इसी तर्ज पर एक और वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें ट्रेन के अंदर अजीबोगरीब अंदाज में ठुमके लगाते हुए रील्स बनाता दो लोग नजर आए. इसे देख नॉर्दर्न रेलवे ने X (ट्वीटर) पर पोस्ट कर लिखा, "भारतीय रेल, भारतीयता का प्रतिबिंब है! कृपया सहयात्रियों की सहजता का भी ख्याल रखना न भूलें."
वीडियो वायरल होने के बाद भड़के यूजर्स तरह-तरह के रिक्शन दे रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि दो शख्स ट्रेन में हरियाणवी गीत पर ठुमके लगा रहे हैं. ट्रेन में बैठे यात्री भी नाच का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं. दोनों के ठुमके देख हूटिंग भी हो रही है. बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे के ट्रेन में नाच कर रहे दोनों रील बना रहे हैं. दिल्ली या हरियाणा में यह वीडियो बनाई गई है.
सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे इस वीडियो को 5 अक्टूबर की रात उत्तर रेलवे ने अपने X (ट्वीटर) पर शेयर किया है. पोस्ट में रेलवे की ओर से ट्रेन में सफर कर रहे अन्य लोगों की सहजता का ख्याल रखने की सलाह दी गई है. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं, जबकि 284 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इन्हें तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल में बंद करना चाहिए." दूसरे यूजर ने लिखा, लोग वीडियो को पॉपुलर करने के लिए बेशर्म तक होने को तैयार हो जाते हैं बहुत ही शर्मनाक."