नई दिल्ली:मेट्रो में जेबतराशी करने वाले लोगों के खिलाफ मेट्रो पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस कड़ी में बुधवार को पुलिस ने एक ऐसे नाबालिक को पकड़ा है, जो चंद सेकंड में लोगों की जेब पर हाथ साफ कर देता था. इसके अलावा पुलिस ने मेट्रो में मोबाइल चोरी कर रहे एक अन्य शख्स को भी कश्मीरी गेट स्टेशन से पकड़ा गया है. दोनों के पास से चोरी किए गए मोबाइल बरामद हुए हैं.
मेट्रो में रहें सतर्क, आंख बंद करते ही गायब हो जाएगा मोबाइल! - सादी वर्दी में पुलिस वालों ने पकड़ा
पुलिस ने एक अभियान चलाकर ऐसे जेबकतरों को पकड़ा है जो चंद सेकंड में ही आपके पॉकेट से मोबाइल गायब कर देते हैं. दरअसल मेट्रो में पॉकेट मारी और मोबाइल चोरी की घटनाए बढ़ गई थी, जिसे ध्यान में रखकर पुलिस सादी वर्दी में चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर गश्त कर रही थी.
शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए. उसी समय एक यात्री ने वहां आकर बताया कि उसका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया है. इनमें से जब मोबाइल उसे दिखाए गए तो उसने एक मोबाइल की पहचान कर ली. दूसरा मोबाइल मुरादाबाद के रहने वाले एक शख्स का निकला जो पुलिस थाने में शिकायत कराने गया हुआ था.
दो साल से कर रहा था वारदात
पूछताछ में पता चला कि उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद का एक गैंग मेट्रो में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. यह नाबालिग उनका ही साथी है. वह बीते 2 साल से उनके साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा है. वह कुछ ही सेकंड में यात्रियों की जेब से पर्स व मोबाइल चोरी कर लेता था. पुलिस ने उसे बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
मोबाइल चुराते पकड़ा गया युवक
दूसरे मामले में कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस को सूचना मिली कि नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक चोर को पकड़ा गया है. मौके पर पुलिस को गोकलपुरी निवासी मनोज कुमार मिले और नितेश को उन्होंने पकड़ रखा था. उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद हो गया था. आरोपी नितेश नशे का आदी है और चांदनी चौक की एक साड़ी की दुकान पर काम करता है. नशे के लिए वह मेट्रो में वारदात को अंजाम दे रहा था.