नई दिल्लीः द्वारका जिले की बाबा हरिदास नगर की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसके पास से शराब की 192 क्वार्टर बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार बाबा हरिदास नगर थाने एसएचओ जगतार सिंह की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल संतोष और उनकी टीम ने झरोडा बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग के दौरान एक सियाज गाड़ी को रोका.
कार से शराब की 192 क्वार्टर बरामद, 2 आरोपी हिरासत में - बाबा हरिदास नगर शराब तस्कर गिरफ्तार
द्वारका जिले की बाबा हरिदास नगर की पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिसके पास से शराब की 192 क्वार्टर बरामद की गई है.
बाबा हरिदास नगर शराब तस्करी
यह भी पढ़ेंः-नजफगढ़: राहगीर से लूट का आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई रकम बरामद
गाड़ी की जांच की गई, तो उसमें से 192 शराब की क्वार्टर बरामद किया गया. साथ ही शराब के साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है. आरोपियों की पहचान पहाड़गंज के निशांत गुप्ता और रोबिन अरोड़ा के रूप में हुई है. बाबा हरिदास नगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर रही है.