नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटेग्रेटर नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग लड़के को दो लड़कियों द्वारा अपहरण किए जाने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार, किशोर और लड़कियों के बीच दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. युवक घर से नगदी और अन्य सामान साथ लेकर रविवार से गायब है. यह मुकदमा लड़के की मां की तरफ से दर्ज कराया गया है. नोएडा पुलिस लड़के की तलाश में जुटी है.
लड़के को अगवा करने का मुकदमा दर्ज:ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के गौर अतुल्यम सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के बयान पर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पीड़िता का कहना है कि उनका 16 वर्षीय बेटा लक्ष्य दुबे 25 जून की रात से घर से लापता है. पीड़िता के अनुसार, बेटा घर से 17 हजार रुपए लेकर गया है. पीड़िता को शक है कि उनके बेटे के इंस्टाग्राम फ्रेंड ने उसे अपने जाल में फंसाकर अगवा किया है.