दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाहदरा पुलिस ने दो भगोड़े अपराधियों को दबोचा, वर्षों से चल रहे थे फरार - कड़कड़डूमा कोर्ट

फर्श बाजार और सीमापुरी थाना पुलिस ने दो भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पहले आरोपी अकील को कड़कड़डूमा कोर्ट ने 31 जनवरी 2020 को भगोड़ा घोषित किया था, जबकि देवेंद्र को 5 दिसंबर 2022 को भगोड़ा घोषित किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 23, 2023, 1:00 PM IST

नोएडा:शाहदरा जिला की फर्श बाजार और सीमापुरी थाना पुलिस ने अलग-अलग मामले में शामिल दो भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान शाहदरा निवासी 26 वर्षीय अकील और मयूर विहार निवासी 51 वर्षीय देवेंद्र सागर के रूप में हुई है.

शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए जिले के सभी पुलिस स्टेशनों में समर्पित टीमों का गठन किया गया था. जिसमें हेड कांस्टेबल अंकित, जितेंद्र और कांस्टेबल सौरभ को शामिल किया. टीम को फरार अकील के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद फर्श बाजार थाना की टीम ने गुप्त ठिकाने पर छापेमारी की और आरोपी को ओल्ड तेजाब मिल चौक, शाहदरा के पास गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि अकील को कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2018 में दर्ज एक मामले में 31 जनवरी 2020 को भगोड़ा घोषित किया था, तब से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी ठिकाना बदल रहा था.

डीसीपी ने बताया कि सीमापुरी पुलिस स्टेशन में टीम का गठन किया गया. जिसमें एएसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल (एचसी ) चंदन, एचसी सचिन कुमार, एचसी शैलेंद्र और एचसी सचिन राणा को शामिल किया गया. टीम को देवेंद्र सागर के बारे में गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद सीमापुरी की टीम ने आरोपी के गुप्त ठिकाने पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. देवेंद्र को कोर्ट ने वर्ष 2017 में दर्ज एक मामले में 5 दिसंबर 2022 को भगोड़ा घोषित कर दिया था तबसे पुलिस इसकी तलाश कर रही थी और यह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था . बता दें कि शाहदरा जिला पुलिस भगोड़े अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. बीते कुछ महीनों में आधा दर्जन से ज्यादा भगोरिया अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details