नई दिल्ली: द्वारका जिला की वाहन चोरी निरोधक दस्ता टीम ने स्कूटी से द्वारका जिला की सड़कों पर दिनदहाड़े मोबाइल लूटने वाले दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 9 मोबाइल और चोरी की स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी विजय हाल ही में तिहाड़ जेल से छूटकर बाहर आया था. बाहर आने के बाद उसकी मुलाकात मनीष पांडे से हुई. दोनों दोस्त बन गए और गर्लफ्रेंड के साथ मनाली ट्रिप पर जाने की प्लानिंग की. जब उसके लिए पैसे पूरे नहीं हुए तो इन्होंने फिर मिलकर ताबड़तोड़ मोबाइल स्नेचिंग की और उसे बेचकर मनाली की ट्रिप बनाने का प्लान कर लिया.
पहले से हैं 14 मामले दर्ज:द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान विजय और उसके साथी मनीष के रूप में हुई है. विजय दिल्ली पुलिस का घोषित बैड कैरेक्टर है. उसके ऊपर पहले से चोरी, ऑटो लिफ्टिंग और आर्म्स एक्ट के 14 मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 10 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. 10 में से 8 मामले दिल्ली देहात के नजफगढ़ और बाबा हरीदास नगर इलाके में दर्ज हैं.
डीसीपी ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन रामावतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, एएसआई दिनेश, हेड कांस्टेबल राजेश, मनोज, जयराम, सोनू, संदीप और वरुण की टीम द्वारा किया गया. इन दोनों के बारे में पता लगा करके इन्हें ट्रैक करने में टीम कामयाब हुई. पुलिस को इन तक पहुंचने के लिए दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को खंगालना पड़ा. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उनके बारे में पुलिस टीम ने जानकारी इकट्ठा कर इन्हें पकड़ा.