दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

6 घंटे के कॉम्बिंग ऑपरेशन में 2 बार एनकाउंटर, 2 बदमाश धरे गए

गाजियाबाद में पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन चला कर 6 घंटे के दौरान 2 पुलिस एनकाउंटर किए. पहला एनकाउंटर विजय नगर इलाके में और दूसरा इंदिरापुरम में हुआ.

SSP गाजियाबाद

By

Published : Jul 6, 2019, 11:29 AM IST

Updated : Jul 6, 2019, 2:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नए SSP के आने के बाद से ही पुलिस एक्शन में दिख रही है. गाजियाबाद पुलिस ने एक दिन में दो एनकाउंटर किए.

पहला एनकाउंटर विजय नगर इलाके में शाम के वक्त हुआ. जिसमें 25000 रुपये का इनामी बदमाश पकड़ा गया. लेकिन रात होते-होते दूसरा एनकाउंटर इंदिरापुरम इलाके में हुआ.

गाजियाबाद पुलिस ने एक दिन में किए दो एनकाउंटर

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
बाइक पर भाग रहे दो बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया. यह बदमाश चेन छीनकर भाग रहे थे.
बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया और जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इन मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी और एक बदमाश घायल हो गए.

बुलंदशहर का रहने वाला है बदमाश
घायल बदमाश का नाम नीरज है और वह बुलंदशहर के जहांगीराबाद का रहने वाला है.
पुलिस इसकी लंबे समय से लूट के मामले में तलाश कर रही थी.

पुलिस ने चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन
पुलिस ने आरोपी नीरज के दूसरे साथी की तलाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन भी चलाया. दावा किया जा रहा है कि जल्द इसके दूसरे साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस का मानना है कि इंदिरापुरम और आसपास के इलाकों में हो रही कई चैन स्नैचिंग की वारदात में इसी नीरज गैंग और इसके सदस्यों का हाथ रहा है.

Last Updated : Jul 6, 2019, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details