दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 2 दिनों की बारिश ने घटाया प्रदूषण का स्तर, AQI 153 दर्ज हुआ - दिल्ली बारिश हवा की गति प्रदूषण अपडेट समाचार

राजधानी दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रदूषण स्तर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कभी 400 के आंकड़े को पार कर चुका दिल्ली का प्रदूषण का स्तर अब गिरकर 153 पहुंच गया है. दिल्ली के कुछ ऐसे भी इलाके हैं जहां प्रदूषण का स्तर संतोषजनक की स्थिति में पहुंच गया है.

Area wise pollution status
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

By

Published : Jan 4, 2021, 10:57 AM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के प्रदूषण स्तर में एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अधिकारियों का कहना है कि बारिश के कारण हवा में जमने वाले प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ गए हैं. जिससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट हुई है. इसके साथ ही इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से तेज है जिस कारण प्रदूषण स्तर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.


क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति
  • अलीपुर 144
  • शादीपुर 110
  • द्वारका 105
  • आईटीओ 124
  • सिरीफोर्ट 172
  • मंदिर मार्ग 112
  • पंजाबी बाग 190
  • आया नगर. 130
  • पूसा 106
  • दिलशाद गार्डन 93
  • लोधी रोड 70
  • चांदनी चौक 91

ABOUT THE AUTHOR

...view details