दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से, 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा - दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली बीजेपी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से शुरू होगी. पहली बैठक की शुरुआत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के 14 पंडित पंत मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय में संबोधन से होगी. वहीं, दूसरी बैठक शनिवार को बीजेपी नेता सुनील बंसल के संबोधन के साथ समाप्त होगी.

17589541
17589541

By

Published : Jan 26, 2023, 8:20 PM IST

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्लीःदिल्ली बीजेपी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ शुक्रवार से दिल्ली में होने जा रहा है. 27 और 28 जनवरी तक चलने वाली बैठक में बीजेपी कार्यकारिणी के लगभग 350 सदस्य भाग लेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के संबोधन के साथ प्रदेश कार्यकारिणी की शुरुआत होगी. वहीं, इसका समापन बीजेपी वरिष्ठ नेता सुनील बंसल के संबोधन के साथ होगा. इस बार दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश किए जाने के साथ 2024 के चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी. इसके अलावा पिछले 3 से 4 महीने में बीजेपी की प्रदेश इकाई के कामकाज को लेकर भी समीक्षा की जाएगी.

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 14 पंडित पंत मार्ग स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में होगी. इसकी शुरुआत दोपहर लगभग तीन बजे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के संबोधन से होगी. शाम तकरीबन 8 बजे तक चलेगी. इसके बाद डिनर होगा और पहले दिन की बैठक के कार्यक्रम को समाप्त कर दिया जाएगा. दूसरे दिन की बैठक दिल्ली के जनपद स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सुबह 9 बजे से होगी, जहां शाम 5 बजे बैठक का समापन होगा.

बीजेपी प्रदेश इकाई की दूसरे दिन की बैठक का समापन बीजेपी नेता सुनील बंसल के संबोधन के साथ होगा. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि इस बार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगभग 350 कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे. इसमें दिल्ली से आने वाली बीजेपी के सभी सातों सांसदों के साथ आठों विधायक शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः LG Calling: वीके सक्सेना ने CM केजरीवाल को विधायकों और मंत्रियों के साथ राजभवन बुलाया

सचदेवा ने बताया कि पिछले 3-4 महीने में प्रदेश इकाई के कामकाज की ना सिर्फ समीक्षा की जाएगी, बल्कि चुनाव में आए नतीजों को लेकर भी चर्चा होगी. साथ ही आने वाले दिनों को लेकर भी नए लक्ष्य किए जाएंगे. इस बार की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किए जाएंगे. इसके अलावा 2024 के चुनाव को लेकर भी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा होगी. हमारा लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें जीतना होगा, जिसको लेकर कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा होगी.

ये भी पढ़ेंः Delhi Mayor Election: AAP कैंडिडेट शैली ओबेरॉय पहुंची सुप्रीम कोर्ट, BJP बोली- हार छुपाने का घृणित प्रयास

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details