नई दिल्लीःदिल्ली बीजेपी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का शुभारंभ शुक्रवार से दिल्ली में होने जा रहा है. 27 और 28 जनवरी तक चलने वाली बैठक में बीजेपी कार्यकारिणी के लगभग 350 सदस्य भाग लेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के संबोधन के साथ प्रदेश कार्यकारिणी की शुरुआत होगी. वहीं, इसका समापन बीजेपी वरिष्ठ नेता सुनील बंसल के संबोधन के साथ होगा. इस बार दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश किए जाने के साथ 2024 के चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी. इसके अलावा पिछले 3 से 4 महीने में बीजेपी की प्रदेश इकाई के कामकाज को लेकर भी समीक्षा की जाएगी.
बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 14 पंडित पंत मार्ग स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में होगी. इसकी शुरुआत दोपहर लगभग तीन बजे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के संबोधन से होगी. शाम तकरीबन 8 बजे तक चलेगी. इसके बाद डिनर होगा और पहले दिन की बैठक के कार्यक्रम को समाप्त कर दिया जाएगा. दूसरे दिन की बैठक दिल्ली के जनपद स्थित अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सुबह 9 बजे से होगी, जहां शाम 5 बजे बैठक का समापन होगा.
बीजेपी प्रदेश इकाई की दूसरे दिन की बैठक का समापन बीजेपी नेता सुनील बंसल के संबोधन के साथ होगा. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि इस बार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लगभग 350 कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे. इसमें दिल्ली से आने वाली बीजेपी के सभी सातों सांसदों के साथ आठों विधायक शामिल होंगे.