दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हेरोइन तस्करी के मामले में बरेली के 2 भाई गिरफ्तार, केमिकल एक्सपर्ट हैं आरोपी - आरोपियों की गिरफ्तारी

बरेली से हेरोइन की खेप लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने के मामले में नारकोटिक्स सेल ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक किलो हेरोइन बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह चचेरे भाई हैं.

heroin smuggling case, आरोपियों की गिरफ्तारी, दिल्ली-एनसीआर न्यूज़
नारकोटिक्स सेल ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2021, 3:51 PM IST

नई दिल्ली: बरेली से हेरोइन की खेप लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने के मामले में क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने 2 भाइयों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान साजिद खान और वाजिद खान के रूप में की गई है. इनके पास से एक किलो हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ रुपये बताई गई है. दोनों आरोपी केमिकल से हेरोइन बनाने में माहिर हैं.

डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के अनुसार मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स सेल काम कर रही थी. इस दौरान एसआई लेखराज को सूचना मिली कि बरेली के रहने वाले दो भाई साजिद और वाजिद हेरोइन की तस्करी करते हैं. वो गाजीपुर श्मशान घाट के पास किसी को हेरोइन देने के लिए आएंगे. इस जानकारी पर एसीपी मयंक बंसल की देखरेख में इंस्पेक्टर राकेश दुहान की टीम ने छापा मारकर साजिद खान और वाजिद खान को पकड़ लिया. इनके पास से एक किलो हेरोइन बरामद हुई. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने एफआईआर दर्ज की है.

पढ़ें:Smuggling: 25 लाख के गांजा के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान साजिद और वाजिद ने बताया कि वह चचेरे भाई हैं. बीते 6 साल से वह हेरोइन की तस्करी कर रहे हैं. साल 2016 में उन्हें बरेली पुलिस ने पहली बार गिरफ्तार किया था. जेल से निकलने के बाद वह एक बार फिर हेरोइन की तस्करी में जुट गए थे. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि वह कच्ची हेरोइन से केमिकल का इस्तेमाल कर प्योर हेरोइन बनाने में माहिर हैं. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर उस फैक्ट्री में भी छापा मारा, जहां पर यह हेरोइन तैयार की जा रही थी. वहां से काफी सामान बरामद किया गया है.

पढ़ें:गाजियाबाद: VVIP इलाके में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली

डीसीपी चिन्मय बिश्वाल के अनुसार गिरफ्तार किया गया साजिद खान पहले कपड़ों में जरी लगाता था. वह 2015 से ड्रग्स की तस्करी में लिप्त है. दूसरा आरोपी वाजिद खान भी पहले जरी का काम करता था. 2015 में उसने साजिद के साथ मिलकर ड्रग्स का काम शुरू किया. जल्द ही रुपये कमाने के लिए दोनों ने बड़ी मात्रा में हेरोइन की सप्लाई का काम शुरू किया था. पुलिस इनसे जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details