नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली जिला के राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही 11 मामलों का खुलासा भी किया है. आरोपितों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल, पांच स्कूटी, एक ई-रिक्शा, कई रजिस्ट्रेशन की नंबर प्लेट बरामद हुई हैं. अभियुक्तों की पहचान शुभम निवासी पहाड़गंज दिल्ली और हरीश निवासी पहाड़गंज दिल्ली के रूप में की गई है.
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि थाना राजेंद्र नगर इलाके में चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए और इन घटनाओं में शामिल ऑटो लिफ्टरों को पकड़ने का काम राजेंद्रनगर पुलिस को सौंपा गया था. एसीपी विदुषी कौशिक ने राजेंद्र नगर थाना के एसएचओ राजेश बराड़ की देखरेख में टीम का गठन किया. जिसमें हेड कांस्टेबल नरेंद्र, अनुज , सुनील और मनोज को शामिल किया गया. टीम ने लगातार छानबीन की और हाल ही के दिनों में हुई घटनाओं पर नजर रखी. उन्होंने बताया कि आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की गई. इसी दौरान टीम को कई सूचनाएं प्राप्त हुईं और जांच में यह भी सामने आया कि एमवी चोरी के मामलों में शामिल चोर हाल ही में जमानत पर रिहा हुए हैं.