नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बाढ़ के बाद डेंगू के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बाढ़ के बाद हर सप्ताह डेंगू के 20 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के 24 नए मामले मिले हैं. इस तरह जुलाई में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 65 हो गई है. जबकि, इस साल डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 187 हो गई है.
पिछले साल की तुलना में डेंगू के मामलों की संख्या इस जून और जुलाई में काफी ज्यादा है. पिछले साल पूरे जुलाई में डेंगू के कुल 26 मरीज मिले थे, लेकिन इस साल जुलाई के 22 दिनों में ही 65 मामले सामने आ चुके हैं जो अभी तक पिछले साल के मामलों से ढाई गुना अधिक है. जबकि, जुलाई खत्म होने में अभी एक सप्ताह का समय बाकी है. इससे तय है कि जुलाई में डेंगू के मामलों की संख्या अभी और बढ़ेगी. पिछले साल की तुलना में यह संख्या इस साल तीन से चार गुना रह सकती है.