दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तस्करी में महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख की हेरोइन बरामद - old delhi heroin supply news

हेरोइन की तस्करी करने वाले एक शख्स पप्पू को महिला सहित क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है. तलाशी में महिला के पास से 150 ग्राम एवं पप्पू के पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इसके अलावा 2.20 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए. गिरफ्तार की गई महिला की पहचान मोती नगर निवासी प्रवीण के रूप में की गई.

Two accused including woman in heroin smuggling arrested in Delhi
महिला तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Dec 21, 2020, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: हेरोइन की तस्करी करने वाले एक शख्स को महिला सहित क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान गुलबाबू उर्फ पप्पू और प्रवीण के रूप में की गई है. उनके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है. इसके साथ ही इनके पास से 2.20 लाख रुपए नगद भी जब्त किए गए हैं.

महिला तस्कर गिरफ्तार

पुरानी दिल्ली में हेरोइन की सप्लाई

डीसीपी राकेश पवारिया के अनुसार क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स सेल ड्रग्स तस्करी करने वाले गैंग को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान एसआई अरविंद को सूचना मिली कि पुरानी दिल्ली में रहने वाला पप्पू मोती नगर इलाके में हेरोइन की सप्लाई कर रहा है. वह मोती नगर इलाके में किसी को हेरोइन देने के लिए आएगा. इस जानकारी पर एसीपी संजीव कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मनोहर की टीम ने वहां जाल बिछाया. कुछ देर बाद वहां गुलबाबू उर्फ पप्पू पहुंचा और कुछ सामान एक महिला को देने लगा. उसी समय छापा मारकर नारकोटिक्स सेल ने दोनों को पकड़ लिया. तलाशी में महिला के पास से 150 ग्राम एवं पप्पू के पास से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इसके अलावा 2.20 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए.



NDPS Act में गिरफ्तार हुए आरोपी

गिरफ्तार की गई महिला की पहचान मोती नगर निवासी प्रवीण के रूप में की गई. इनके पास से बरामद की गई हेरोइन की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है. इस बाबत NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है. वह विवाहित है और उसके 7 बच्चे हैं. उसका पति शराबी है. पहले वह शराब बेचकर अपना परिवार चलाती थी. कुछ महीने पहले वह पप्पू के संपर्क में आई और हेरोइन लेकर उसे मोती नगर इलाके में बेचने लगी.



यह भी पढ़ें:-द्वारका में 100 क्वार्टर अवैध शराब के साथ फरार महिला तस्कर गिरफ्तार



दूसरे आरोपी पप्पू ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. लगभग एक साल पहले वह दिल्ली आया था. यहां आकर वह मजदूरी करता था. कुछ महीने पहले वह रक हेरोइन तस्कर के संपर्क में आया और उसके लिए तस्करी करने लगा. वह अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ तुर्कमान गेट इलाके में किराए के मकान में रहता था. पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है जो पप्पू को हेरोइन पहुंचाता था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details