दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डनः ऑटो ड्राइवर से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - राजौरी गार्डन क्राइम समाचार

राजौरी गार्डन इलाके में ऑटो ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को राजौरी गार्डन पुलिस (Rajouri Garden police) ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Rajouri Garden police arrested
राजौरी गार्डन पुलिस गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2021, 9:01 PM IST

नई दिल्लीः राजौरी गार्डन पुलिस (Rajouri Garden police) ने दो लुटेरा को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 30 मई को एक ऑटो चालक के साथ राजौरी गार्डन में लूट की वारदात हुई थी. इन दोनों आरोपियों ने ही सूनसान जगह पर ले जाकर ऑटो ड्राइवर के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

वीडियो रिपोर्ट

इस दौरान शोर मचाने पर बीट के सिपाही ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार आरोपी का नाम अमन उर्फ गिन्नी है. पूछताछ में उसने अपने दूसरे साथी के बारे में बताया, जिसका नाम विकास उर्फ पीके है.

यह भी पढ़ेंः- साउथ दिल्ली: एक रिसीवर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 7 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद

वहीं दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए राजौरी गार्डन पुलिस ने 48 घंटे तक मेहनत की. दोनों आरोपी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके का राहने वला है. अमन पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि पीके पर एक मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details