नई दिल्ली:जामा मस्जिद पर शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के मामले में दर्ज एफआईआर में पुलिस ने आईपीसी की धारा 153a को भी जोड़ा है. इस मामले में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 5 आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज एवं वहां बनाये गए वीडियो से की थी. इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तीन अन्य आरोपियों की तलाश चल रही है. प्रदर्शन में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर जामा मस्जिद पर जुम्मे की नमाज पढ़ी गई थी. इस नमाज के बाद वहां मौजूद कुछ लोग बाहर सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. इन प्रदर्शनकारियों ने भाजपा से सस्पेंड की गई नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसकी गिरफ्तारी की मांग की. लगभग 15 मिनट तक यहां पर प्रदर्शन किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क को खाली कराया. प्रदर्शनकारियों को वहां से हटा दिया गया था. इस पूरे मामले में मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने कानूनी कार्रवाई की बात कही थी. इसे लेकर उन्होंने आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर भी दर्ज की थी.