नई दिल्लीःदिल्ली सरकार के फैसलों और फाइलों को लेकर उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच तकरार जारी है. यही कारण है कि दोनों के बीच लंबे समय से कोई बैठक नहीं हुई है. वहीं, दिल्ली की सुरक्षा के मुद्दे पर जब उपराज्यपाल ने पुलिस मुख्यालय में तमाम डीसीपी के साथ मीटिंग की तो उस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस पर उपराज्यपाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
सोशल मीडिया पर LG और CM आमने-सामनेःएक अखबार की रिपोर्ट के क्लिप को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा- दिल्ली में पिछले एक साल में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब हो गई है. ये जानकर अच्छा लगा कि LG साहिब ने आखिरकार कानून व्यवस्था पर मीटिंग ली. LG साहब को कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और ऐसी मीटिंग जल्दी जल्दी करनी चाहिए.
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उनके ट्वीट को रीट्वीट किया कि मुख्यमंत्री जी को जान कर खुशी होगी कि मैं हर सप्ताह पुलिस आयुक्त/विशेष आयुक्तों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करता हूं. चुनौतियों के बावजूद दिल्ली पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है. पुलिस की यथोचित प्रशंसा और निंदा मेरी समावेशी-निरपेक्ष कार्यशैली का हिस्सा हैं. आशा है आप भी सीखेंगे.
वहीं, एलजी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया- मुझे आश्चर्य है आप दिल्ली की कानून व्यवस्था से संतुष्ट हैं. पिछले एक वर्ष में कानून व्यवस्था बहुत खराब हो गयी है. लोग बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इसका मतलब जो भी किया जा रहा है, वो पर्याप्त नहीं है. रोज दिल्ली वालों के काम रोकने, राजनीति करने की बजाय इस पर ध्यान दीजिए.