दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Twitter War Between LG & CM: केजरीवाल ने कहा- कानून व्यवस्था पर मीटिंग करें एलजी, सक्सेना बोले- आप भी सीखें - Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच ट्विटर पर वॉर छिड़ चुका है. दोनों एक दूसरे के ट्वीट को रीट्वीट कर निशाने पर ले रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते अपराध के मुद्दे को लेकर एक-दूसरे को नसीहत देते दिख रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 22, 2023, 9:00 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 9:22 PM IST

नई दिल्लीःदिल्ली सरकार के फैसलों और फाइलों को लेकर उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच तकरार जारी है. यही कारण है कि दोनों के बीच लंबे समय से कोई बैठक नहीं हुई है. वहीं, दिल्ली की सुरक्षा के मुद्दे पर जब उपराज्यपाल ने पुलिस मुख्यालय में तमाम डीसीपी के साथ मीटिंग की तो उस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस पर उपराज्यपाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

सोशल मीडिया पर LG और CM आमने-सामनेःएक अखबार की रिपोर्ट के क्लिप को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा- दिल्ली में पिछले एक साल में कानून व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब हो गई है. ये जानकर अच्छा लगा कि LG साहिब ने आखिरकार कानून व्यवस्था पर मीटिंग ली. LG साहब को कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और ऐसी मीटिंग जल्दी जल्दी करनी चाहिए.

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उनके ट्वीट को रीट्वीट किया कि मुख्यमंत्री जी को जान कर खुशी होगी कि मैं हर सप्ताह पुलिस आयुक्त/विशेष आयुक्तों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करता हूं. चुनौतियों के बावजूद दिल्ली पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है. पुलिस की यथोचित प्रशंसा और निंदा मेरी समावेशी-निरपेक्ष कार्यशैली का हिस्सा हैं. आशा है आप भी सीखेंगे.

वहीं, एलजी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया- मुझे आश्चर्य है आप दिल्ली की कानून व्यवस्था से संतुष्ट हैं. पिछले एक वर्ष में कानून व्यवस्था बहुत खराब हो गयी है. लोग बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. इसका मतलब जो भी किया जा रहा है, वो पर्याप्त नहीं है. रोज दिल्ली वालों के काम रोकने, राजनीति करने की बजाय इस पर ध्यान दीजिए.

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली के एलजी ने पुलिस मुख्यालय में जिले के तमाम डिसीपी और पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की थी. पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में हुई कुछ घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस के काम करने के तरीकों पर सवाल भी उठाया था और दिल्ली पुलिस को नसीहत भी दी थी कि थाना चौकी या बीटबॉक्स पर आने वाले लोगों की देखभाल के मामले में जवाबदेही पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि शिकायतकर्ता जो पहले से ही दबाव और तनाव में रहता है, उसके साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाना चाहिए, जिससे उसकी परेशानी कुछ हद तक कम हो.

ये भी पढे़ंः Delhi Mayor Election: बीजेपी पार्षदों ने सदन में किया हनुमान चालीसा का पाठ, जानें क्यों

उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली का प्रति लाख जनसंख्या पर हिंसक अपराध के मामलों में तीसरा स्थान है, जबकि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में यह पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. ऐसे तथ्य के बावजूद हमारे पास दिल्ली में लगभग 81000 पुलिस बल उपलब्ध है. उन्होंने श्रद्धा मामले का भी जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में एक लड़की की हत्या कर उसके कई टुकड़े करके दिल्ली में फेंके जाने की घटना का खुलासा कई महीनों बाद हुआ. हमें इसमें सुधार लाना होगा.

ये भी पढे़ंः IT raid on Uflex company: नोएडा में यूफ्लेक्स कंपनी के अपार्टमेंट पर छापेमारी करने पहुंची IT की टीम

Last Updated : Feb 22, 2023, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details