नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का ब्लू टिक ट्विटर ने हटा दिया है, जिस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि अब तो वह सत्येंद्र जैन को अपने मंत्रिमंडल से बाहर करें. उनका मंत्री पद वापिस लें.
दरअसल, ट्विटर अपने वेरीफाइड यूजर्स को ब्लू टिक प्रदान करता है. इसका मतलब यह होता है कि इस व्यक्ति के बारे में सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपनी तरह से सत्यापन कर लिया है. व्यक्ति के बारे में सभी जानकारी कंपनी के पास है. एलन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदा था तब उन्होंने नीति में बदलाव करने का ऐलान किया और वेरीफाइड अकाउंट के लिए उन्होंने दरें निर्धारित करने और इसकी कीमत चुकाने की बात कही थी, जिसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है.
दिल्ली सरकार के मंत्री जो गत वर्ष मई महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं, उनके ब्लू टिक यानी उनकी वेरीफाइड अकाउंट होने की बात को अब ट्विटर ने हटा दिया है. इस पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने तंज कसते हुए कहा कि अब तो सत्येंद्र जैन से मंत्री का पद भी सरकार को वापस ले लेना चाहिए. क्या यह पद उन्हें अब शोभा देता है. बीजेपी लगातार सत्येंद्र जैन से मंत्री पद वापस लेने की मांग करती रही है. लेकिन केजरीवाल सरकार ने अभी तक उनके मंत्री पद नहीं छिना है. उनके विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली है और वह विभाग दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास है.