दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Toolkit Case: 31 मई को बेंगलुरु में ट्विटर के एमडी से दिल्ली पुलिस ने की थी पूछताछ - स्पेशल सेल ट्विटर एमडी पूछताछ

टूलकिट मामले (Toolkit Case) को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने 31 मई को बेंगलुरु में ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी से पूछताछ से पूछताछ की थी. अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है.

Delhi Police Special Cell
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल

By

Published : Jun 17, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 10:12 AM IST

नई दिल्लीःटूलकिट मामले (Toolkit Case) को लेकर जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने बेंगलुरु जाकर ट्विटर के एमडी मनीष माहेश्वरी (Twitter MD Manish Maheshwari) से पूछताछ की है. पूछताछ के दौरान उनसे पूछा गया कि संबित पात्रा द्वारा किए गए ट्वीट को किस आधार पर मैनिपुलेटेड करार दिया गया था. ट्विटर के पास ऐसे क्या साक्ष्य हैं जिससे इस ट्वीट के मेनिपुलेटेड होने का पता चला. पूछताछ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा 31 मई को बेंगलुरु में की गई थी.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता संबित पात्रा द्वारा एक टूलकिट को ट्वीट किया गया था. इस टूलकिट को उन्होंने कांग्रेस द्वारा तैयार करने का आरोप लगाया था. इसे बीजेपी के कई नेताओं द्वारा ट्वीट किया गया था. इन नेताओं के ट्वीट पर ट्विटर द्वारा मैनिपुलेटेड का टैग (Manipulated tag) लगा दिया गया था. इस मामले में कांग्रेस की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई थी. मामले की जांच स्पेशल सेल द्वारा की जा रही है. फिलहाल इस पूरे प्रकरण को लेकर कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

नोटिस देने पहुंची थी स्पेशल सेल

इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में बीते मई में ट्विटर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. इस नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर ट्विटर के दिल्ली और गुरुग्राम में स्थित दफ्तर पर स्पेशल सेल की टीम नोटिस देने के लिए भी पहुंची थी. लेकिन वहां उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिसके बाद बेंगलुरु जाकर एमडी मनीष महेश्वरी से पूछताछ की गई है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details