नई दिल्ली:कोरोना महामारी के इस दौर में जहां कुछ लोग लोगों को लूटने में लगे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो परेशानियों के बाद भी लोगों की मदद कर रहे हैं. इन्हीं में शामिल है दिल्ली की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर ट्विंकल कालिया. जो खुद कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रही हैं इसके बावजूद दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों और उनके परिवारों को एंबुलेंस की मुफ्त सेवा दे रही हैं.
प्रताप नगर इलाके में रहने वाली ट्विंकल कालिया और उनके पति मौजूदा समय में ऐसी 12 एम्बुलेंस सेवा चला रहे हैं, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों की मदद करती हैं. एक महिला होने के नाते पहले ही एम्बुलेंस चलाना और लोगों को सेवा देना बहुत आसान नहीं है लेकिन ट्विंकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बाद भी लोगों की मदद में जुटी हुई हैं. ट्विंकल एक बीमा कंपनी से जुड़ी हैं और उसी से अपना गुजारा करती हैं. इन्हें राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चुका है.
'बोनस की ज़िन्दगी है, दूसरों की मदद में काटना चाहती हूं'
जब ट्विंकल से पूछा गया कि कैंसर से जूझने के बाद भी इस काम की प्रेरणा कहां से मिलती है, तो उन्होंने कहा कि प्रभु ही उन्हें कैंसर से लड़ने की शक्ति देते हैं और प्रभु ही उन्हें लोगों की मदद करने की ताकत देते हैं. वह कहती हैं कि यह जो जिंदगी है यह बोनस की जिंदगी है और इसे वह दूसरों की मदद में ही काटना चाहती हैं. ट्विंकल की चाहत ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की मदद करने की है.