दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली लॉकडाउन 2021: सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं - अरविंद केजरीवाल दिल्ली लॉकडाउन 2021

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके मद्देनजर दिल्ली में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है,जिस पर लगातार ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

lockdown 2021 delhi
दिल्ली लॉकडाउन 2021

By

Published : Apr 19, 2021, 1:37 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक में ये फैसला हुआ है, जो कि आज रात 10 बजे से अगले सोमवार (26 अप्रैल) की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी घोषणा की. इससे पहले दिल्ली सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लागू कर रखा था. सरकार की तमाम कोशिश के बावजूद राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं.

दिल्ली में लॉकडाउन के एलान के बाद ट्विटर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. आप विधायक राघव चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा'दिल्ली ऑन पॉज'

आप विधायक राघव चड्ढा का ट्वीट

पढ़ें-केजरीवाल सरकार ने लगाया 6 दिन का लॉकडाउन

दिल्ली के हालात पर क्या बोले मुख्यमंत्री?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि इस लड़ाई में जनता की मदद जरूरी है, हमने हर चीज जनता के सामने रखी है. दिल्ली में आज सबसे अधिक टेस्ट हो रहे हैं, हर रोज टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने किसी से मौत के आंकड़े भी नहीं छुपाए. दिल्ली में कितने बेड्स, आईसीयू बेड्स और अस्पतालों की क्या हालत है, हमने जनता को बताया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हर रोज 25 हजार के करीब केस आ रहे हैं, दिल्ली में बेड्स की भारी कमी हो रही है. दिल्ली के अस्पतालों में दवाई नहीं है, ऑक्सीजन नहीं है. दिल्ली का हेल्थ सिस्टम और ज्यादा मरीज नहीं ले सकता है, इसलिए लॉकडाउन बहुत जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details