नई दिल्ली:दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में लगी भीषण आग में अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं 50 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया है. तमाम राजनीतिक दलों और नेताओं ने इस पर दुख प्रकट किया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंचेंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बेहद दुखभरी खबर है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और तमाम दमकल कर्मी अपना काम कर रहे हैं.
वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी दुख जताया. वो भी जल्द घटनास्थल पर पहुंचने की बात कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं से अपील की है कि घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद करें.
तमाम नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. देखें सभी अपडेट्स-
डॉ हर्षवर्धन-